scorecardresearch

ICC ने BCCI से कहा: 161 करोड़ रुपये दो या फिर वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी गंवाओ

ICC की इसी साल अक्टूबर में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया था कि BCCI, ICC को टैक्स में छूट न मिलने पर मुआवजा देगी क्योंकि T-20 वर्ल्ड कप-2016 की मेजबानी के दौरान भारतीय सरकार या राज्य सरकारों ने ICC को टैक्स में छूट नहीं दी थी.

ICC की इसी साल अक्टूबर में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया था कि BCCI, ICC को टैक्स में छूट न मिलने पर मुआवजा देगी क्योंकि T-20 वर्ल्ड कप-2016 की मेजबानी के दौरान भारतीय सरकार या राज्य सरकारों ने ICC को टैक्स में छूट नहीं दी थी.

author-image
IANS
New Update
icc vs bcci, icc, bcci, world cup 2023, financial express hindi

ICC की इसी साल अक्टूबर में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया था कि BCCI, ICC को टैक्स में छूट न मिलने पर मुआवजा देगी क्योंकि T-20 वर्ल्ड कप-2016 की मेजबानी के दौरान भारतीय सरकार या राज्य सरकारों ने ICC को टैक्स में छूट नहीं दी थी.

icc vs bcci, icc, bcci, world cup 2023, financial express hindi ICC की इसी साल अक्टूबर में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया था कि BCCI, ICC को टैक्स में छूट न मिलने पर मुआवजा देगी क्योंकि T-20 वर्ल्ड कप-2016 की मेजबानी के दौरान भारतीय सरकार या राज्य सरकारों ने ICC को टैक्स में छूट नहीं दी थी.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को बड़ा झटका देते हुए कहा कि या तो वह T-20 वर्ल्ड कप-2016 की मेजबानी के दौरान टैक्स में छूट न मिलने पर मुआवजे के तौर पर बोर्ड को 161 करोड़ रुपये दे या वर्ल्ड कप-2023 की मेजबानी का अधिकार गंवाने को तैयार रहे.

Advertisment

ICC की इसी साल अक्टूबर में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया था कि BCCI, ICC को टैक्स में छूट न मिलने पर मुआवजा देगी क्योंकि T-20 वर्ल्ड कप-2016 की मेजबानी के दौरान भारतीय सरकार या राज्य सरकारों ने ICC को टैक्स में छूट नहीं दी थी.

ICC ने कहा कि अगर BCCI ऐसा नहीं कर पाती है तो वह जारी वित्तीय वर्ष के रेवेन्यू से अपनी राशि काट लेगी.

रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI ने ICC से उस बैठक के मिनट्स मांगे हैं जिसमें भारतीय बोर्ड ने टैक्स में छूट मिलने की बात कही थी. BCCI का कहना है कि ICC ने अभी तक इस तरह की कोई चीज उनसे साझा नहीं की है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI के तत्कालीन अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने ICC से वादा नहीं किया था कि सरकार उन्हें टैक्स में छूट देगी. भारत को 2021 में चैम्पियंस ट्रॉफी और 2023 में वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी हैं.