/financial-express-hindi/media/post_banners/FpgmaLe7FDqjgfb1weEq.jpg)
पृथ्वी शॉ चौथे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाया है. (Photo source- BCCI)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/Hv985YRWWgbE7e10ji1J.jpg)
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में शतक जड़कर 18 साल के पृथ्वी शॉ ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. इस शतक के साथ ही पृथ्वी शॉ चौथे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाया है. बता दें कि ये मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.
Stumps on Day 1 of the 1st Test at Rajkot#TeamIndia 364/4 (Shaw 134, Pujara 86, Virat 72*)
Updates - https://t.co/RfrOR84i2v#INDvWIpic.twitter.com/AuDIrc2OFk
— BCCI (@BCCI) October 4, 2018
अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाजों की सूची में पृथ्वी से पहले बांग्लादेश के क्रिकेटर मोहम्मद अशरफुल, जिम्बाब्वे के हेमिल्टन मसकदजा और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलीम मलिक का नाम शामिल है.
मोहम्मद अशरफुल ने कोलंबो में 17 साल और 61 दिन की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ा था. इसके अलावा हेमिल्टन मसकदजा ने हरारे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 17 साल और 352 दिन की उम्र में पहला टेस्ट शतक लगाया था.
पाकिस्तान के सलीम मलिक ने श्रीलंका के खिलाफ कराची में 18 साल और 323 दिन की उम्र में डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ा था. तो वहीं अब पृथ्वी ने 18 साल और 329 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट शतक लगाकर खुद का नाम इस सूची में चौथे स्थान पर सजा दिया. शॉ ने मैच में 134 रन बनाए.
इसके अलावा उन्होंने सबसे तेजी से पहला टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरा स्थान हासिल किया है. पृथ्वी ने 99 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उनसे पहले शिखर धवन ने 2013 में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 गेंदों में शतक लगाया था, वहीं दूसरे स्थान पर ड्वेन स्मिथ हैं जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2004 में 93 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा था.
केवल यहीं नहीं वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने करियर का पहला शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज हैं. इस सूची में सचिन तेंदुलकर का नाम पहले स्थान पर है. उन्होंने 17 साल और 112 दिन की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ 1990 में मैनचेस्टर में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया था.
पृथ्वी ने 18 साल और 329 दिन की उम्र में करियर का पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया है. दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 1979 में दिल्ली में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 साल और 021 दिन की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहला शतक लगाया.