/financial-express-hindi/media/post_banners/1mckwLHCIoExiJNrCtT4.jpg)
ODI World Cup 2023 Prize Money: वनडे वर्ल्ड कप फाइनल हारने वाली टीम को 2 मिलियन डॉलर यानी 16.62 करोड़ रुपये इनाम के रुप में मिलेगा. (Photo:ICC)
ICC Men's Cricket World Cup 2023 Prize Money: आईसीसी अगले महीने से शुरू होने वाले मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट के लिए प्राइज मनी का एलान कर दिया है. क्रिकेट वर्ल्ड कप का चैंपियन बनने वाली टीम को प्राइस मनी के रुप में 4 मिलियन डॉलर यानी भारतीय करेंसी में लगभग 33.24 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं इस टूर्नामेंट के उपविजेता टीम को 2 मिलियन डॉलर यानी 16.62 करोड़ रुपये से संतोष करना पड़ेगा. आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन की शुरूआत गुजरात के अहमदाबाद से होगा.
विजेता, उपविजेता के अलावा इस लेवल पर भी टीमों को मिलेंगे इनाम
सेमीफाइनल से बाहर होने वाली दो टीमों को कुल मिलाकर 1.6 मिलियन डॉलर यानी लगभग 13.29 करोड़ रुपये मिलेंगे. टूर्नामेंट में इस लेवल से बाहर होने वाली दोनों टीमों में से एक के हिस्से में लगभग 6.64 करोड़ रुपये आएंगे. ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने वाली 6 टीमों में से एक-एक के हिस्से में 100 हजार डॉलर यानी लगभग 83.1 लाख रुपये आएंगे. इसके अलावा ग्रुप स्टेज राउंड में हर जीत पर टीमों को 40 हजार डॉलर यानी लगभग 33.24 लाख रुपये अलग से मिलेंगे.
Also Read: टाटा नेक्सॉन या महिंद्रा XUV400, कौन सी ई-कार है बेहतर? कीमत, रेंज और फीचर देखकर करें फैसला
आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप के 12 एडिशन से तुलना करें तो 13 एडिशन के लिए प्राइज मनी में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इंग्लैंड में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप (2019 ICC Men'sCricket World Cup) में कुल 10 मिलियन डॉलर बांटे गए थे. इस बार भी विजेता, उपविजेता और अन्य लेवल पर टीमों के बीच प्राइज मनी का बटवारा होगा.
इन टीमों के पास ज्यादा पैसा कमाने का मौका
पिछले वर्ल्ड कप की तरह यह टूर्नामेंट भी राउंड रॉबिन फॉर्मैट में खेला जाएगा. यानि हर टीम को एक-दूसरे के खिलाफ खेलना होगा. इस तरह हर एक टीम को सेमीफाइनल से पहले 9-9 मैच खेलने होंगे और टॉप चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. इसी शुक्रवार को प्राइज मनी के सिलसिले में आईसीसी की ओर किए गए खुलासे अनुसार ग्रुप स्टेज राउंड में हर जीत पर टीमों को अलग से 33.24 लाख रुपये इनाम मिलेंगे. ऐसे में भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों के पास मैच जीतकर ज्यादा पैसा कमाने का मौका होगा.
Also Read: iPhone 15 सीरीज की बिक्री शुरू, चुनिंदा कार्ड पर 6000 रुपये तक बचत का मौका
19 नवंबर को खेला जाएगा वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल
टूर्नामेंट का पहला मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इंग्लैंड, न्यूजीलैंड के अलावा इस महामुकाबले में भारत, पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, अफगानिस्तान, बाग्लादेश, सॉउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीम आपस में भिडेंगी. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. 2023 आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप पर कब्जा करने वाली टीम को ट्रॉफी और प्राइज मनी मिलेगा.
भारत की मेजबानी में खेला जाएगा क्रिकेट का महामुकाबला
पहली बार है जब भारत अकेले दम पर वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. इससे पहले 1996 क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी संयुक्त रूप से भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के पास थी. 2011 वर्ल्ड कप की मेजबानी भी भारत ने बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ मिलकर की थी.