/financial-express-hindi/media/post_banners/pgCqs5QQKzF0m1a22YoJ.jpg)
आज शुक्रवार 9 अप्रैल से 52 दिनों तक आईपीएल का महाकुंभ शुरू हो चुका है. पहले मैच में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर आमने-सामने हैं. इस महाकुंभ को लेकर क्रिकेटप्रेमी बहुत उत्साहित हैं. क्रिकेटप्रेमियों के इस उत्साह को लेकर रिलायंस जियो खास पेशकश लेकर आया है और उसने डिज्नी+हॉटस्टार के साथ साझेदारी के तहत खास रिचार्ज पैक पेश किया है जिसके जरिए क्रिकेटप्रेमी आईपीएल का आनंद उठा सकते हैं. आईपीएल 52 दिनों का है और जियो 598 रुपये के रिचार्ज पर आईपीएल के लाइव मैचेज दिखाएगी ही, साथ ही 1 साल का डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन भी दे रही है. जियो IPL 2021 में खेल रही सभी आठ टीमों को स्पांसर कर रही है.
जियो ने जियोफोन के लिए भी खास पेशकश पेश किया है. जियोफोन यूजर्स के लिए जियो क्रिकेट ऐप लांच किया गया है. जियो यूजर्स को आईपीएल में खेल रही सभी 8 टीमों के खिलाड़ियों से मिलने का मौका और साथ कॉफी पीने का भी मौका मिल सकता है.
फटाफट क्रिकेट का नॉन स्टॉप इंटरटेनमेंट, 52 दिनों का महाकुंभ, कब और कहां देख सकेंगे मैच
ये रहे जियो प्रीपेड प्लान्स आईपीएल एक्सेस के साथ
रिलायंस जियो ने डिज्नी+हॉटस्टार के साथ मिलकर चार प्रीपेड रिचार्ज पेश किए हैं जिनकी वैधता 28 दिनों से लेकर 365 दिनों की है. इन चारों पैक पर यूजर्स को 1 साल के डिज्नी+हॉटस्टार का वीआईपी सब्सक्रिप्शन मिलेगा. यूजर्स इन चारों पैक के जरिए आईपीएल के लाइव मैचेज देख सकते हैं.
जियोफोन यूजर्स के लिए लांच हुआ जियो क्रिकेट ऐप
रिलांयस जियो ने जियोफोन यूजर्स के लिए जियो क्रिकेट ऐप लांच किया है. यह ऐप फ्री में सभी जियो फोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इसके जरिए यूजर्स स्कोर अपडेट्स पा सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स क्विज में हिस्सा ले सकते हैं और इनाम जीत सकते हैं. इसमें साइन किए हुए क्रिकेट बैट, गेंद, टीम जर्सी और अन्य चीजें यूजर्स जीत सकते हैं.अन्य ऑपरेटर्स इस फीचर के लिए हर दिन के हिसाब से पांच रूपये लेते हैं जबकि जियोफोन यूजर्स को इसके लिए अलग से कोई शुल्क नहीं चुकाना होगा.