/financial-express-hindi/media/post_banners/XTok1fmJM40XjVpSq14q.jpg)
Team India Future: कोहली, रोहित, जडेजा, मोहम्मद शामी, अश्विन जैसे दिग्गजों के लिए यह आखिरी वनडे विश्व कप हो सकता है. (reuters)
Team India Futures: ICC वर्ल्ड कप 2023 में अीम इंडिया की पूरी जर्नी फाइनल मैच के पहले तक शानदार रही. फाइनल में भारत की हार की कल्पना बहुत कम लोगों ने की थी. लेकिन अंतिम नतीजे वाले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बेहतर मेंटल टफनेस के साथ हर क्षेत्र में भारत से अच्छा खेल दिखाया और छठी बार विश्व विजेता बन गए. हार के बाद टीम इंडिया बेहद मायूस किदखी. असल में यह तमाम दिग्गजों के लिए आखिरी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप हो सकता है या कहें कि तय है कि वे अगला वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे. इनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शामी, आर अश्विन जैसे नाम हैं. सवाल उठता है कि अब भारतीय क्रिकेट की विरासत को आगे बढ़ाने का जिम्मा प्रमुख रूप से किनके कंधों पर होगा.
भारत की फाइनल में हार के बाद भावशून्य हो चुके विराट कोहली उपविजेता का पदक लेने के लिए जाने से पहले उन्हीं की तरह भावशून्य दिख रहे शुभमन गिल से हाथ मिलाते हैं और उन्हें गले लगाते हैं. यह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए फाइनल मैच वाली रात का सबसे मार्मिक क्षण था. भारत के तीसरा विश्व कप नहीं जीत पाने के बाद यह भारतीय क्रिकेट का जिम्मा अगली पीढ़ी को सौंपने का भी स्पष्ट संकेत था. हो सकता है कि कोहली, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी अभी कुछ समय तक बने रहें, लेकिन अगला वनडे वर्ल्ड कप दिलाने की जिम्मेदारी अब युवा पीढ़ी के कंधों पर होगी.
कौन है इस लिस्ट में
इन युवा खिलाड़ियों में शुभमन गिल (24 साल), श्रेयस अय्यर (28 साल), इशान किशन (25 साल), रुतुराज गायकवाड़ (26 साल), यशस्वी जयसवाल (21 साल) और चोट से उबर रहे ऋषभ पंत (26 साल) शामिल हैं, जिनकी पहली परीक्षा अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में होगी. इनके अलावा हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमरा, केएल राहुल और सिराज भी ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके अगले वनडे वर्ल्ड कप तक टीम में बने रहने की उम्मीद है. इन खिलाड़ियों को टॉप लेवल पर खेलने का पर्याप्त अनुभव है और कई अवसरों पर वे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं. लेकिन कोहली और रोहित जैसे खिलाड़ियों की विरासत को आगे बढ़ाना आसान काम नहीं होगा. पिछले डेढ़ दशक में इन खिलाड़ियों ने विश्व क्रिकेट में अपनी विशेष जगह बनाई है तथा अपने कौशल, स्थायित्व और मानसिक दृढ़ता का शानदार परिचय दिया है.
कौन दिख रहा है अगला वनडे कप्तान
कोहली हो या रोहित, दोनों ने कप्तानी के अतिरिक्त बोझ को भी अच्छी तरह से झेला है. ऐसे में भारत के लिए भविष्य का कप्तान कौन होगा. पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा का मानना है कि श्रेयस अय्यर इस भूमिका के लिए सबसे फिट खिलाड़ी हैं. उथप्पा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि श्रेयस अय्यर ने अपने समर्पण और आत्मविश्वास का शानदार नमूना पेश किया है. उन्होंने विशेष कर नंबर चार पर अपनी विशेष छाप छोड़ी है. अगर वह अपने अच्छे प्रदर्शन को जारी रखते हैं तो उन्हें विशेष कर सीमित ओवरों की टीम की कप्तानी सौंपने पर किसी को हैरानी नहीं होगी.
वहीं टी-20 के लिए हार्दिक पांड्या पहले से कप्तानी कर रहे हैं तो उनको भी यह जिम्मेदारी मिल सकती है. कुछ विशेषज्ञ केएल राहुल को भी 50-50 ओवरों के मैचे में इसका दावेदार मानते हैं. जहां तक जसप्रीम बुमरा की बात है वह भी टीम की कप्तानी कर चुके हैं. वहीं ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली के लिए कप्तान रहे हैं. फिलहाल अगले फुलटाइम कप्तान का चयर मैनेजमेंट के लिए आसान नहीं होने वाला है.
आगे भी हैं बड़े टूर्नामेंट
भारत को अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के अलावा मौजूदा इंटरनेशनल साइकिल (2023 से 2027 तक) में 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी, 2026 में टी20 वर्ल्ड कप और 2027 में 50 ओवर के वर्ल्ड कप में भाग लेना है. ऐसे में भारत को भविष्य की टीम तैयार करने के लिए बड़ी सतर्कता से आगे बढ़ना होगा. एक पूर्व चयनकर्ता ने न्यूज एजेंसी से कहा कि यह सही है. भारत को अपने बड़े खिलाड़ियों की सेवाएं लंबे समय तक नहीं मिल सकती हैं. इसलिए संबंधित लोगों को अगले तीन या चार साल के लिए पहले से ही योजना बनानी होगी. साथ ही जायसवाल और गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों को लगातार मौके देने होंगे ताकि वह बड़े टूर्नामेंट के लिए मानसिक रूप से तैयार रहें.
(न्यूज एजेंसी से भी इनपुट)