/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/13bvvwAkLAcSouBUDrCp.jpg)
Rohit Shrama ODI Records: रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 7 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, वह भी सिर्फ 19 मैचों में. (file image)
ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की. इस जीत के हीरो रहे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह. रोहित शर्मा ने इस मैच में रिकॉर्ड की बरसात कर दी. वह वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, वह भी सिर्फ 19 मैचों में. वहीं वह वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. वहीं आईसीसी के इस टूर्नामेंट में वह सबसे ज्यादा मैन आफ द मैच पाले वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी टॉप 2 में आ गए हैं. अपने आंकड़ों से वह साबित करते हैं कि वर्ल्ड कप में सबसे अच्छे प्रदर्शन करने वाले टॉप खिलाड़ियों में रोहित शर्मा शामिल हैं. जानते हं रोहित शर्मा, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड कप के आंकड़े.
वर्ल्ड कप: रोहित शर्मा के आंकड़े
इनिंग: 19
नॉट आउट: 2
रन: 1109
हाइएस्ट स्कोर: 140
एवरेज: 65.24
50s: 3
100s: 7
मैन आफ द मैच: 6
Ducks: 2
स्कोरिंग रेट: 100.00
रोहित शर्मा: सबसे कम मैच में 1000 रन
वर्ल्ड कप की बात करें तो रोहित शर्मा सबसे कम मैच में 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उनके और डेविड वार्नर के नाम 19 मैचों में 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड है. लेकिन रोहित शर्मा के रन वार्नर से ज्यादा हैं. सचिन तेंदुलकर और एबी डीविलियर्स ने 20—20 मैचों में 1000 रन बनाए हैं.
रोहित शर्मा: 19 मैचों में 7 शतक
रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप के 19 मैचों में ही 7 शतक जमाए हैं और वह इस मामले में नंबर 1 हैं. दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर के 6 शतक हैं, लेकिन 44 मैचों में. रिकी पॉन्टिंग के 42 मैचों में 5 और कुमार संगकारा के 35 मैखें में 5 शतक हैं.
रोहित शर्मा: 6 बार मैन ऑफ द मैच
रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप के 19 मैचों में 6 बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल किया है. वह इस मामले में सचिन से पीछे हैं. हालांकि सचिन के नाम 44 मैचों में 9 बार मैन आफ द मैच का अवॉर्ड है. अगर रेश्यो देखें तो रोहित को तकरीबन हर 3 मैच में एक बार यह पुरस्कार मिला तो सचिन को करीब हर 10 मैच में. तेज गेंदबाज मैकग्राथ भी 6 बार यह अवार्ड जीत चुके हैं, लेकिन उनके मैच रोहित शर्मा से ज्यादा हैं.
रोहित शर्मा: वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लबाज का सबसे तेज शतक
रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ 63 गेंदों पर शतक लगा दिया जो किसी भारतीय क्षरा लगाया गया सबसे तेज शतक है. इससे पहले 2007 में वीरेंद्र सहवाग ने बरमुडा के खिलाफ 81 गेंदों पर शतक लगाया था.
विराट कोहली के वर्ल्ड कप में आंकड़े
इनिंग: 28
नॉट आउट: 5
रन: 1170
हाइएस्ट स्कोर: 107
एवरेज: 50.87
50s: 8
100s: 2
मैन ऑफ द मैच: 2
डक: 0
स्कोरिंग रेट: 86.03
सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड कप में आंकड़े
इनिंग: 44
नॉट आउट: 4
रन: 2278
हाइएस्ट स्कोर: 152
एवरेज: 56.95
50s: 15
100s: 6
मैन ऑफ द मैच: 9
डक: 2
स्कोरिंग रेट: 88.98