/financial-express-hindi/media/post_banners/TZKX8BjxoLtjvcQBZ8Rh.jpg)
ODI centuries in winning cause: सचिन तेंदुलकर ने एकदिवसीय क्रिकेट में 49 शतक बनाए हैं. इसमें से भारतीय टीम को 33 मैचों (67%) में जीत मिली है.
Most ODI centuries in winning cause: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक खिलाड़ी के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करना हमेशा एक चुनौती होती है. क्रिकेट की बात करें तो इसके किसी भी प्रारूप में एक क्रिकेटर के लिए शतक हमेशा यादगार होता है. जब किसी मैच में कोई खिलाड़ी शतक लगाता है तो उसकी टीम का पलड़ा विपक्ष के खिलाफ कई मायनों में भारी हो जाता है. हालांकि अक्सर ऐसे मौके सामने आते रहते हैं जब खिलाड़ी कोई शतक लगाता है लेकिन इसके बावजूद टीम हार जाती है. सचिन तेंदुलकर 100 अंतरराष्ट्रीय शतक वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. लेकिन क्या आपको पता वो कितने मैचों में अपने शतक से भारत को जीत दिला पाए हैं? क्या आपको पता है की इस मामले में विराट कोहली का रिकॉर्ड क्या है?
जब सचिन शतक लगाए भारत 73% मैच जीता
जब शतकों की बात आए तो सचिन तेंदुलकर का नाम आए बिना कैसे बात आगे बढ़ सकती है. क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक उठाकर देखें तो बल्लेबाजी के कुछ ही रिकॉर्ड ऐसे होंगे जो इनके पास नहीं हैं. 24 साल के करियर में, सचिन ने लगभग सभी उपलब्धियां हासिल कीं जो एक बल्लेबाज कभी सपने में भी सोच सकता है. सचिन 663 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 100 शतक लगाए हैं. हालांकि उनके आलोचक अक्सर ऐसा कहते थे कि जब भी सचिन शतक लगाते हैं भारतीय टीम हार जाती है. लेकिन रिकॉर्ड का क्या है कहना? सचिन ने वनडे में जो 49 शतक बनाए हैं, उनमें से भारत ने 33 मैच (67%) जीते हैं, जो अपने आप में शानदार है.
विराट का रिकॉर्ड सचिन से बेहतर
विराट कोहली की बल्लेबाजी क्षमता को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. अपनी आक्रामक लेकिन शानदार शैली के लिए जाने जाने वाले भारतीय कप्तान ने अपने पूरे करियर में लगातार मैच विन्निंग परफॉरमेंस देते आए हैं. विराट कोहली अब तक एकदिवसीय क्रिकेट में 47 शतक लगा चुके हैं और इसमें भारत को 39 मैचों (82%) में जीत मिली है. हालांकि सिर्फ वीनिंग परसेंटेज से किसी खिलाड़ी का ओहदा तय नहीं होता है. इस मामलें में विराट कोहली से पीछे होने के बावजूद सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के सबसे महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं. सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात यह है कि मास्टर ब्लास्टर मैदान पर उतरते थे तो उस समय उनके विपक्ष में वकार युनुस, वासिम अकरम, इमरान खान, कर्टली एम्ब्रोस, मैग्राथ, चमिंडा वास, मुरलीधरन और शेन वार्न रहते थे- जिन्हें क्रिकेट के इतिहास में आल टाइम ग्रेट माना जाता है. इसके अलावा कई क्रिकेट एक्सपर्ट मानते हैं जितनी मजबूत भारतीय गेंदबाजी आज है, ऐसी तब नहीं थी जब सचिन खेलने थे. सचिन के जमाने में भारत को स्पीड स्टार्स की कमी सबसे ज्यादा खलती थी.
टॉप 10 में ये खिलाड़ी हैं शामिल
- सचिन तेंदुलकर ने एकदिवसीय क्रिकेट में 49 शतक बनाए हैं. इसमें से भारतीय टीम को 33 मैचों (67%) में जीत मिली है.
- विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में 47 शतक बनाए हैं. इसमें से भारतीय टीम को 39 मैचों (82%) में जीत मिली है.
- रिकी पोंटिंग ने एकदिवसीय क्रिकेट में 30 शतक बनाए हैं. इसमें से उनकी टीम को 25 मैचों (83%) में जीत मिली है.
- हासिम अमला ने एकदिवसीय क्रिकेट में 27 शतक बनाए हैं. इसमें से उनकी टीम को 24 मैचों (89%) में जीत मिली है.
- शनथ जयसूर्या ने एकदिवसीय क्रिकेट में 28 शतक बनाए हैं. इसमें से उनकी टीम को 24 मैचों (86%) में जीत मिली है.
- रोहित शर्मा ने एकदिवसीय क्रिकेट में 30 शतक बनाए हैं. इसमें से उनकी टीम को 23 मैचों (76%) में जीत मिली है.
- एबी डिविलियर्स ने एकदिवसीय क्रिकेट में 25 शतक बनाए हैं. इसमें से उनकी टीम को 21 मैचों (84%) में जीत मिली है.
- सौरभ गांगुली ने एकदिवसीय क्रिकेट में 22 शतक बनाए हैं. इसमें से उनकी टीम को 18 मैचों (82%) में जीत मिली है.
- सौरभ गांगुली ने एकदिवसीय क्रिकेट में 22 शतक बनाए हैं. इसमें से उनकी टीम को 18 मैचों (82%) में जीत मिली है.
- टी दिलशान ने एकदिवसीय क्रिकेट में 22 शतक बनाए हैं. इसमें से उनकी टीम को 18 मैचों (82%) में जीत मिली है.
- कुमार संगकारा ने एकदिवसीय क्रिकेट में 25 शतक बनाए हैं. इसमें से उनकी टीम को 18 मैचों (72%) में जीत मिली है.