/financial-express-hindi/media/post_banners/x69amvIp5xGNMnvUwMEE.jpg)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाली तीन T20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के Barsapara Cricket Stadium में खेला जाएगा.
India vs South Africa T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाली तीन T20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के Barsapara Cricket Stadium में खेला जाएगा. यह मैच शाम 7 बजे शुरु होगा. दर्शक भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले इस मैच को Star Sports नेटवर्क के चैनल के साथ ही Disney+Hotstar पर भी देख सकते हैं.
इस सीरीज में टीम इंडिया 1-0 की बढ़त बनाए हुए है. टीम इंडिया इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज को अपने नाम करने के मकसद से मैदान में उतरेगी. इस सीरीज का पहला मैच तिरुवनंतपुरम के Greenfield Stadium में खेला गया था. जहां टीम इंडिया ने South Africa Team को 8 विकेट से धूल चटाई दी थी. इस मैच में भारत के ओर से गेंदबाज दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि बल्लेबाजी में केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने हाफ सेंचुरी मारकर दर्शकों के रोमांच का कम नहीं होने दिया.
मैच के दौरान बारिश होने की संभावना है
इस मैच के बारिश की वजह से धुलने की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग की माने तो मैच के दौरान बारिश होने के 40 फीसदी संभावना है, हालांकि इस दौरान आसमान में घने बादल छाए रहेंगे. ऐसे में इस मैच में कम ओवरों का मुकाबला देखने को मिल सकता है. इस मैच के लिए बुमराह की जगह पर सिराज को मौका दिया गया है. टीम में अन्य तीन खिलाड़ी उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और शहबाद अहमद के रूप में मौजूद हैं. ऐसे में अगर बुमराह वर्ल्ड कप से बाहर होते हैं, तो सिराज को ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम में जगह मिल सकती है.
IPO 2022: SME आईपीओ का बूम, इस साल 87 इश्यू में 1460 cr का हुआ निवेश
दोनो टीमों के प्लेइंग 11 खिलाड़ी
टीम इंडिया में शामिल खिलाड़ी हैं :- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद, उमेश यादव हैं.
टीम दक्षिण अफ्रीका में शामिल खिलाड़ियों के नाम हैं :- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी, रीजा हेंड्रिक्स, लुंगी एनगिडी, केशव महाराज, हेनरिक हैं.