/financial-express-hindi/media/post_banners/1BfnIBxPW17z0qgyxx6D.jpg)
BCCI के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को बुधवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
BCCI के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को बुधवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, गागुली को कल शाम से बेचैनी महसूस हो रही थी और हल्की सीने में दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद उनके परिवार के सदस्यों ने उन्हें अपोलो अस्पताल में ले जाने का फैसला किया. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी हालत स्थिर है.
गांगुली की एंजियोप्लास्टी हुई थी
अस्पताल की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अस्पताल में आखिरी बार भर्ती होने के बाद से उनके पेरामिटर में कोई बदलाव नहीं आया है और उनके वे स्थिर बने हुए हैं. इस महीने की शुरुआत में गांगुली की एंजियोप्लास्टी हुई थी जब उन्हें हल्का दिल का दौरा आया था. उन्हें कुछ दिन बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था, लेकिन उन्हें दोबारा एंजियोप्लास्टी की भी सलाह दी गई थी.
कोलकाता पुलिस ने उन्हें उनके घर से अस्पताल तक के सफर को आसान बनाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया था.
हितों का टकराव! BCCI ने Kohli की कंपनी को बनाया किट स्पांसर, MPL की पैरेंट कंपनी में कोहली का निवेश
इससे पहले 2 जनवरी को सौरव गांगुली को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया था कि उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद भर्ती किया गया है. 48 साल के गांगुली को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया था. उस समय उन्होंने एक दिन पहले शाम को एक वर्कआउट सेशन के बाद सीने में दर्द की शिकायत की थी और परिवार के सदस्य उन्हें आज दोपहर को अस्पताल ले गए, जब समस्या दोबारा आई. वुडलैंड्स की एमडी और सीईओ डॉ. रूपाली बासु ने कहा था कि गांगुली के परिवार में दिल की बीमारी की फैमिली हिस्ट्री थी और उन्हें एंटी-प्लेटलेट और स्टैटिन के साथ इलाज किया गया था.