scorecardresearch

Steve Smith Retires : स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा, कैसा है ODI रिकॉर्ड

Steve Smith : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया से मिली हार के बाद टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इस फैसले के साथ ही स्मिथ के शानदार वनडे करियर का अंत हो गया है

Steve Smith : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया से मिली हार के बाद टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इस फैसले के साथ ही स्मिथ के शानदार वनडे करियर का अंत हो गया है

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Steve Smith Retires, Steve Smith announces retirement, champions trophy 2025, IND vs AUS semifinal match, steve smith one day stats

Steve Smith News : स्टीव स्मिथ को डॉन ब्रैडमैन के बाद ऑस्ट्रेलिया के सबसे प्रभावशाली बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल किया जाता है. (credit: AP Photo)

Steve Smith announces ODI retirement : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया से मिली हार के बाद इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इस चौंकाने वाले फैसले के साथ ही स्मिथ के शानदार वनडे करियर का अंत हो गया है, जो सालों से ऑस्ट्रेलिया की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं. सेमीफाइनल मैच में भी स्‍टीव स्मिथ ने 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं. उन्‍हें डॉन ब्रैडमैन के बाद ऑस्ट्रेलिया के सबसे प्रभावशाली बल्लेबाजों में शामिल किया जाता है. 

स्‍टीव स्मिथ ने अपने बयान में कहा कि यह एक शानदार सफर रहा है, और मुझे इसका हर पल पसंद आया है. कई अद्भुत समय और शानदार यादें रही हैं. 2 बार वर्ल्‍ड कप जीतना कई टीम साथियों के साथ शानदार यात्रा का बड़ा आकर्षण रहा. 35 साल के स्मिथ 2015 और 2023 में वर्ल्‍ड कप विनर ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्‍सा रहे थे. चैंपियंस ट्रॉफी से ऑस्ट्रेलिया के बाहर होने के बाद स्मिथ ने कहा कि उन्हें लगा कि अगली पीढ़ी के लिए रास्ता बनाने का यह सही समय है. 

स्‍टीव स्मिथ : वनडे करियर के आंकड़े

Advertisment

कुल मैच : 170
कुल पारी : 154
रन : 5800
हाइउस्‍ट स्‍कोर : 164
औसत : 43.28 
स्ट्राइक रेट : 86.96 
शतक : 12
फिफ्टी : 35

स्‍टीव स्मिथ : टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड

कुल मैच : 116
पा​री : 206
नॉट आउट : 25
कुल रन : 10271
हाइएस्ट स्कोर : 239
एवरेज : 56.74
स्ट्राइक रेट : 53.56
शतक : 36
फिफ्टी : 41

सेमीफाइनल के बाFEद ही टीम मेंबर्स को बताया

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी बयान के अनुसार स्मिथ ने सेमीफाइनल में हार के बाद अपने साथियों से बता दिया था कि यह उनका आखिरी मैच था और वह वनडे से संन्यास लेने जा रहे हैं. इस बीच, स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहेंगे. स्मिथ के फैसले के बारे में बोलते हुए, चेयर आफ मेंस सेलेक्टर्स, जॉर्ज बेली ने कहा कि हम एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के स्टीव के फैसले को पूरी तरह से समझते हैं और उसका समर्थन करते हैं. स्टीव ने कई मौकों पर कहा है कि वह सीरीज-दर-सीरीज बेस पर अपने बचे हुए करियर की ओर बढ़ रहे हैं.

Steve Smith Champions Trophy 2025