scorecardresearch

UAE में शिफ्ट होगा टी 20 वर्ल्ड कप, BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने की पुष्टि

T 20 World Cup Venue: भारत में होने जा रहे टी 20 वर्ल्ड कप को कोरोना द्वारा सामने आए सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं की वजह से यूएई में शिफ्ट किया जा रहा है.

T 20 World Cup Venue: भारत में होने जा रहे टी 20 वर्ल्ड कप को कोरोना द्वारा सामने आए सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं की वजह से यूएई में शिफ्ट किया जा रहा है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
T 20 world cup will be shifted to UAE tells BCCI president sourav ganguly

भारत में होने जा रहे टी 20 वर्ल्ड कप को कोरोना द्वारा सामने आए सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं की वजह से यूएई में शिफ्ट किया जा रहा है.

T 20 World Cup: भारत में होने जा रहे टी 20 वर्ल्ड कप को कोरोना द्वारा सामने आए सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं की वजह से यूएई में शिफ्ट किया जा रहा है. BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को यह जानकारी दी. इससे पहले हफ्तों से इम मेगा इवेंट के अक्टूबर-नवंबर में आयोजित करने को लेकर अनुमान लगाए जा रहे थे.

गांगुली ने कहा कि उन्होंने ICC को आधिकारिक तौर पर यह सूचना दे दी है कि टी 20 वर्ल्ड कप को संयुक्त अरब अमीरात में शिफ्ट किया जा सकता है. डिटेल्स पर चर्चा की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि फैसले को सभी हितधारकों की स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है.

अभी तारीख पर फैसला नहीं

Advertisment

हालांकि, BCCI इवेंट की मेजबान बनी रहेगी. यह पूछे जाने पर क्या 17 अक्टूबर को टूर्नामेंट शुरू करने का तय किया गया है. गांगुली ने कहा कि वह कुछ दिनों में योजना को तय कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर से शुरू होना अभी तय नहीं किया गया है.

आईसीसी के प्रवक्ता ने कन्फर्म किया है कि उसने अंतिम कार्यक्रम को तय नहीं किया है. लेकिन उसने महीने की शुरुआत में, बीसीसीआई को चार महीने का समय दिया था, जिसमें उसे यह फैसला और जानकारी देनी थी कि क्या भारत देश में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए इस बड़े मेगा इवेंट की मेजबानी कर सकेगा.

Tokyo Olympics में स्थानीय फैन्स को दर्शक के तौर पर शामिल होने की मिली इजाजत, अधिकतम 10 हजार लोगों की रखी गई सीमा

महामारी की वजह से आईपीएल को भी स्थगित कर दिया गया था, जिसका दूसरा भाग सितंबर-अक्टूबर में यूएई में आयोजित किया जा रहा है. इसके बाद यह लगभग तय था कि भारत को नौ शहरों में 16 देशों वाले इस टूर्नामेंट को आयोजित करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. क्योंकि इसमें स्वास्थ्य की सुरक्षा से जुड़ी कई चिंताएं मौजूद रहेंगी.

(Input: PTI)

Cricket World Cup Sourav Ganguly Bcci