scorecardresearch

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 हैं तैयार, भारत का कब किससे होगा मुकाबला, फुल शेड्यूल

T-20 World Cup Super 8 Schedule : सुपर-8 के मुकाबले 19 जून से खेले जाएंगे. सभी मुकाबले वेस्‍टइंडीज में खेले जाने हैं. सुपर-8 में टॉप 4 टीमें तय होने के बाद 2 सेमीफाइनल के मुकाबले होंगे, जिसके बाद फाइनल 29 जून को खेला जाएगा.

T-20 World Cup Super 8 Schedule : सुपर-8 के मुकाबले 19 जून से खेले जाएंगे. सभी मुकाबले वेस्‍टइंडीज में खेले जाने हैं. सुपर-8 में टॉप 4 टीमें तय होने के बाद 2 सेमीफाइनल के मुकाबले होंगे, जिसके बाद फाइनल 29 जून को खेला जाएगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
team india matches in super 8

Team India Matches in Super-8 : सुपर-8 में भारत के 3 मुकाबले 20, 22 और 24 जून को होने हैं. (PTI)

T20 World Cup 2024 Super 8: वेस्‍टइंडीज और अमेरिका में चल रहे टी-20 वर्ल्‍ड कप 2024 (T-20 World Cup 2024) में अब सुपर-8 की तस्‍वीर साफ हो गई है. कुल 20 में से 8 टीमें इस दौर में पहुंचने में कामयाब रही हैं, जिनके बीच अब सेमीफाइनल के लिए जंग शुरू होगी. सुपर-8 में 4-4 टीमों के दो ग्रुप रहेंगे. इन दोनों ग्रुपों से ही टॉप पर रहने पर 2-2 टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी. फिलहाल सुपर-8 में पहुंचने वाली अंतिम टीम बांग्‍लादेश है, जिसने 17 जून को हुए मुकाबले में नेपाल को हराकर दूसरे दौर में एंट्री की है.

19 जून से सुपर-8 राउंड 

सुपर-8 के मुकाबले 19 जून से खेले जाएंगे. अब सभी मुकाबले वेस्‍टइंडीज में खेले जाने हैं. सुपर-8 में टॉप 4 टीमें तय होने के बाद 2 सेमीफाइनल के मुकाबले होंगे, जिसके बाद फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा. सुपर-8 में भारत का मुकाबला 20 जून (Team India in World Cup T-20) से शुरू होगा. 

किस किस टीम ने किया क्‍वालीफाई

Advertisment

ग्रुप-ए : भारत और अमेरिका
ग्रुप-बी : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड
ग्रुप-सी : अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज
ग्रुप-डी : साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश

ग्रुप-8 में क्‍वालिफाई करने वाली अंतिम 2 टीमें इंग्‍लैंड और बांग्‍लादेश रही हैं. जबकि पाकिस्‍तान और श्रीलंका जैसी पूर्व चैंपियन टीमों को इस बार पहले राउंड से ही घर वापसी करनी पड़ी. ग्रुप ए में पहली बार खेल रही यूएसए की टीम ने पाकिस्‍तान को सुपर ओवर में हराकर सारे समीकरण बदल दिए. वहीं श्रीलकंा का प्रादर्शन भी इस बार कमजोर रहा.

सुपर-8 की क्‍या है स्थिति

सुपर-8 में 4-4 टीमों के दो ग्रुप हैं. इन दोनों ग्रुपों से ही टॉप पर रहने पर 2 टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी. ग्रुप-1 में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश हैं. वहीं ग्रुप-2 में वेस्टइंडीज, यूएसए, साउथ अफ्रीका और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड हैं. 

ग्रुप-1: भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश
ग्रुप-2: यूएसए, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका 

सुपर 8 मैचों का शेड्यूल

19 जून- यूएसए बनाम साउथ अफ्रीका, एंटीगा, रात 8 बजे
20 जून- इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, सेंट लूसिया, सुबह 6 बजे 
20 जून- अफगानिस्तान बनाम भारत, बारबाडोस, रात 8 बजे
21 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, एंटीगा, सुबह 6 बजे 
21 जून- इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, सेंट लूसिया, रात 8 बजे
22 जून- यूएसए बनाम वेस्टइंडीज, बारबाडोस, सुबह 6 बजे
22 जून- भारत बनाम बांग्लादेश, एंटीगा, रात 8 बजे
23 जून- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, सेंट विंसेंट, सुबह 6 बजे
23 जून- यूएसए बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस, रात 8 बजे
24 जून- वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका, एंटीगा, सुबह 6 बजे
24 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, सेंट लूसिया, रात 8 बजे
25 जून- अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, सेंट विंसेंट, सुबह 6 बजे

(भारतीय समय के अनुसार) 

कब होंगे सेमीफाइनल और फाइनल

27 जून- सेमीफाइनल 1, गुयाना, सुबह 6 बजे
27 जून- सेमीफाइनल 2, त्रिनिदाद, रात 8 बजे
29 जून- फाइनल, बारबाडोस, रात 8 बजे

Team India in World Cup T-20 T-20 World Cup 2024 T20 World Cup 2024 Super 8