scorecardresearch

Bazball Cricket: क्या है इंग्लैंड टीम की बैजबॉल क्रिकेट स्ट्रैटेजी, जिसका टीम इंडिया ने बजाया बाजा

What is Bazball Strategy: बैजबॉल यानी तेज स्कोरिंग है, चाहे किसी भी तरह की पिच हो. हमेशा अटैक कर बल्लेबाजी से विरोधी टीम के गेंदबाजों का हौसला तोड़ देना इस स्ट्रैटेजी का अहम पहलू है. 

What is Bazball Strategy: बैजबॉल यानी तेज स्कोरिंग है, चाहे किसी भी तरह की पिच हो. हमेशा अटैक कर बल्लेबाजी से विरोधी टीम के गेंदबाजों का हौसला तोड़ देना इस स्ट्रैटेजी का अहम पहलू है. 

author-image
Sushil Tripathi
New Update
What is Bazball Cricket Strategy

Team India on Lead: धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा सीरीज में खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है.

Bazball Cricket Strategy: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा सीरीज में खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच में टीम इंडिया बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. मैच की शुरूआत इंग्लैंड ने डॉमिनेट करते हुए किया था, लेकिन एक ही स्ट्रैटेजी यानी बैजबॉल क्रिकेट पर कायम रहना उनके लिए भारी भूल साबित हो रही है. फिलहाल रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने न सिर्फ इस मैच में बल्कि पूरी सीरीज में बैजबॉल क्रिकेट का बाजा बजा दिया है. 

बता दें कि खबर लिखे जाने तक भारत ने अपनी पहली पारी में इंग्लैंड की पहली पारी में 218 रन आलआउट के जवाब में 4 विकेट पर 377 रन बना लिए हैं. पहली पारी में रनों के आधार पर भारत की बढ़त 159 रनों की हो चुकी है और 6 विकेट बाकी हैं.   

Advertisment

इंग्लैंड से कहां हुई चूक

इंग्लैंड ने 5वें टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजीर करते हुए मजबूत शुरूआत की थी. सिर्फ 1 विकेट पर इंग्लेंड 100 रनों पर पहुंच गई, फिर 3 विकेट पर स्कोर 175 रन पहुंच गया. लेकिन पूरी टीम 218 रन बनाकर आउट हो गई. यानी अंतिम 7 विकेट महज 43 रनों पर गिर गए. आल में इतनी मजबूत स्थिति में इंग्लैंड की टीम संभलकर बड़े स्कोर खड़ी कर सकती थी. लेकिन हर हालत में तेज खेलने की स्ट्रैटेजी के चलते जल्दी जल्दी विकेट गंवा दिए. उनकी इसी स्ट्रैटेजी की जमकर अलोचना की जा रही है. आज इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन भी इंग्लैंड की टीम पर जमकर भड़के हैं.

क्या कहा नासिर हुसैन ने

नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स से बात चीत में कहा कि मुझे लगता है कि बल्लेबाजी दृष्टिकोण के साथ इंग्लैंड के खिलाड़ियों को अपने खेल पर ध्यान देने और सुधार करने की कोशिश करने की जरूरत है. आपकी योजना जो भी हो, आपके कोच या कप्तान जो भी कहें, आपको अच्छे गेंदबाजों के आगे समझदारी से खेलना होगा. नासिर हुसैन ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों को सुझाव दिया कि वे बैजबॉल के पीछे छिपने के बजाय अपनी कमजोरियों पर ध्यान दें और बल्ले से सुधार करने का प्रयास करें.

क्या है बैजबॉल क्रिकेट

इंग्लैंड टीम में बैजबॉल क्रिकेट लाने का श्रेय उनके कोच ब्रैंडन मैकुलम को है. इंग्लैंड टेस्ट टीम के कोच बनने से पहले ब्रेंडन मैकुलम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान भी थे. मैकुलम हमेशा से ही विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए फेमस रहे. तूफानी अंदाज में खेलने की वजह से फैंस उन्हें बैजबॉल के नाम भी बुलाते हैं. बैजबॉल यानी तेज स्कोरिंग है, चाहे किसी भी तरह की पिच हो. हमेशा अटैक कर बल्लेबाजी से विरोधी टीम के गेंदबाजों का हौसला तोड़ देना इस स्ट्रैटेजी का अहम पहलू है. 

इंगलैंड को सफलता भी मिली

जिस तरह से क्रिकेट के मैदान पर ब्रेंडन मैकुलम खेलते थे, उसी तरह की ट्रेनिंग उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को दी. वैसे इस ट्रेनिंग का इंग्लैंड की टीम को जमकर फायदा हुआ और बेन स्टोक की कप्तानी व मैकुलम की कोचिंग में टीम ने लगातार टेस्ट मैच जीते. इसका उदाहरण पाकिस्तान की धरती पर रावलपिंडी के मैदान पर खेला गया टेस्ट मैच है, जहां इंग्लैंड की टीम ने पहले ही दिन 4 विकेट के नुकसान पर 506 रन बना दिए. यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक दिन में किसी टीम के द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है.

Bazball Cricket Strategy India vs England 5th Test