/financial-express-hindi/media/post_banners/bKDAG382NGfUOa8aFVxB.jpg)
ICC ODI World Cup 2023 Schedule: एशिया कप को जीतने के बाद मिशन वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का मनाबल बढ़ेगा. (AP Photo/Pankaj Nangia)
World Cup 2023 Schedule: एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से मात दी तो श्रीलंका को फाइनल मैचे में महज 50 रनों पर समेट दिया और 10 से कम ओवरों में जीत हासिल कर ली. इस तरह से भारत एशिया का चैंपियन बन गया. इस टूर्नामेंट को जीतने के बाद मिशन वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का मनाबल बढ़ेगा. लेकिन क्या एशिया कप में खिलाड़ियों का प्रदर्शन विश्व विजेता बनने के लिए पर्याप्त है. या टीम में कोई खिलाड़ी कमजोर कड़ी दिख रहा है और बदलाव किया जा सकता है. जानते हैं कि एशिया कप से टीम इंडिया के लिए क्या सबक रहा है.
ओपनिंग की चिंता हुई दूर
एशिया कप में प्रदर्शन देखें तो ओपनिंग की चिंता दूर होती दिख रही है. कप्तान रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल ओपनिंग के लिए बेहतर दिख रहे हैं. एशिया कप में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कठिन पिच पर 1 शतक और पाकिस्तान के खिलाफ शानदार फिफ्टी लगाई. इसके अलावा नेपाल के खिलाफा भी पचासा लगाया. वह वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए नए स्टार बनकर उभर रहे हैं. साल 2023 में उनकी बल्लेबाजी का औसत शानदार रहा है. एशिया कप 2023 में शुभमन गिल ने 6 मैच में 75 की औसत से 302 रन बनाए. दूसरी ओर रोहत शर्मा का फॉर्म भी शानदार रहा.
विराट और राहुल के बाद कौन
एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मैच में जहां विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया, वहीं कमबैक मैच में केएल राहुल ने भी शतक जड़कर टीम मैनेजमेंट की मिडिल आर्डर की चिंता दूर कर दी. वह नंबर 4 पर खेलनपे के लिए तैयार दिख रहे हैं. वहीं उनके बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या मध्य क्रम संभालेंगे. वहीं पांड्या एक आलराउंडर के रूप में मजबूत कड़ी हैं. वह गेंदबाजी से भी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.
तेज गेंदबाजी का आक्रमण पैना
एशिया कप में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन ने साबित किया कि यह जोड़ी दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों की जोड़ी में शामिल है. इनका साथ देने के लिए मोहम्मद शमी तैयार हैं.
कहां है कमजोर कड़ी
एशिया कप में जो कमजोर कड़ी दिखी है, उनमें श्रेयस अय्यर के फिट न होने के अलावा अक्षर पटेल, सूर्य कुमार यादव, और शार्दुल ठाकुर हैं. सूर्य कुमार यादव वनडे में उस तरह का फॉर्म नहीं दिखा पाते हैं, जिस तरह से वह टी20 खेलते हैं. वहीं श्रेयस अय्यर के साथ फिटनेस अभी भी चिंता बनी हुई है. दूसरी ओर अक्षर पटेल गेंदबाजी के रूप में ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए. जबकि शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी में सफल नहीं हो रहे हैं. ये दोनों खिलाड़ी एक आलराउंडर के रूप में चुने गए हैं.
कहां हो सकता है बदलाव
ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि अक्षर पटेल पूरी तरह से फिट नहीं हैं, जिसके चलते श्रीलंका के खिलाफा वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया था. वैसे विश्व कप टीम में उनकी जगह आर अश्विन भारतीय पिचों पर ज्यादा प्रभावी साबित हो सकते हैं. शार्दुल ठाकुर की जगह बदलाव की उम्मीद कम है. वहीं श्रेयस फिट नहीं रहते तो तिलक वर्मा जैसे युवा को मौका मिल सकता है. हालांकि अंतिम 11 में उनसे पहले सूर्य कुमार यादव को तरजीह मिल सकती है.
अभी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.