scorecardresearch

ये हैं IPL में बिकने वाले अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी, युवराज सिंह लिस्ट में टॉप पर

IPL 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी गुरूवार यानी 19 दिसंबर को कोलकाता में की जा रही है.

IPL 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी गुरूवार यानी 19 दिसंबर को कोलकाता में की जा रही है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
these are the most expensive players sold in IPL history

IPL 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी गुरूवार यानी 19 दिसंबर को कोलकाता में की जा रही है.

these are the most expensive players sold in IPL history IPL 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी गुरूवार यानी 19 दिसंबर को कोलकाता में की जा रही है.

आईपीएल 2020 (IPL 2020) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी गुरूवार यानी 19 दिसंबर को कोलकाता में की जा रही है. इस नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को इस सीजन के लिए केकेआर ने 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. वह अबतक के आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खरीदे जाने वाले खिलाड़ी हैं. आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी युवराज सिंह हैं. युवराज सिंह को 2015 की नीलामी में 16 करोड़ रुपये मिल चुके हैं.

Advertisment

वहीं मैक्सवेल को पंजाब किंग्स इलेवन ने 10.75 करोड़ में और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने आरोन फिंच को 4.5 करोड़ रुपये में खरीदा. दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस को आरसीअी ने 10 करोड़ तो सैम करन को सीएसके ने 5.5 करोड़ रुपये में खरीदा. शिमरॉन हेटमेयर को दिल्ली कैपिटल्स ने 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा.

ये है आइपीएल में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट:

 खिलाड़ी राशि साल किस टीम ने खरीदा ?
युवराज सिंह 16 करोड़ 2015  दिल्ली
पैट कमिंस15.5 करोड़2019 केकेआर
बेन स्टोक्स14.5 करोड़2017राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स
युवराज सिंह14 करोड़2014रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
बेन स्टोक्स12.5 करोड़2018राजस्थान रॉयल्स
रवींद्र जडेजा12 करोड़2012चेन्नई सुपर किंग्स
गौतम गंभीर11.04 करोड़ 2009कोलकाता नाइट राइडर्स
केविन पीटरसन9.8 करोड़2009रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
एंड्रयू फिल्टॉफ9.8 करोड़2009 चेन्नई सुपर किंग्स
महेंद्र सिंह धोनी9.5 करोड़2008चेन्नई सुपर किंग्स
 शेन वॉटसन 9.5 करोड़ 2016रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
वरुण चक्रवर्ती8.4 करोड़2019पंजाब
 जयदेव उनादकट 8.4 करोड़ 2019 राजस्थान
ग्लेन मैक्सवेल5.3 करोड़2013मुंबई इंडियंस

VIVO IPL Auction 2020 Live: कमिंस को 15.5 करोड़; मैक्सवेल, कुल्टरनाइन, मॉरिस और चावला पर भी बरसे पैसे

पैट कमिंस सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी

आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय खिलाड़ियों में युवराज सिंह, रवींद्र जडेजा, गौतम गंभीर, महेंद्र सिंह धोनी, वरुण चक्रवर्ती, जयदेव उनादकट शामिल हैं. वहीं, आईपीएल  में बिकने वाले सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ियोंं की सूची में पैट कमिंस, बेन स्टोक्स, केविन पीटरसन, एंड्रयू फिल्टॉफ, शेन वॉटसन और ग्लेन मैक्सवेल शामिल हैं.

Ipl