scorecardresearch

ICC World Cup 2023: शुभमन गिल ने विराट कोहली को बताया प्रेरणा का स्रोत, कहा- रोहित शर्मा के साथ शिष्य की तरह सीखता हूं

ICC World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले युवा क्रिकेटर शुभमन गिल ने महान बल्लेबाज विराट कोहली को अपना प्रेरणास्रोत बताया है.

ICC World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले युवा क्रिकेटर शुभमन गिल ने महान बल्लेबाज विराट कोहली को अपना प्रेरणास्रोत बताया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Virat Kohli, Rohit Sharma, Shubman Gill, ICC World Cup, Mumbai Semi Final, ICC World Cup 2023, India vs New Zealand, विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, आईसीसी विश्व कप, मुंबई सेमीफाइनल, आईसीसी विश्व कप 2023, भारत बनाम न्यूजीलैंड

ICC World Cup 2023 : मुंबई में भारत-न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को खेले गए सेमी फाइनल मैच में शुभमन गिल के छक्का मारने के बाद उन्हें बधाई देते विराट कोहली. भारत की टीम यह सेमीफाइनल मैच जीतकर आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है. (AP Photo)

ICC World Cup 2023: Virat Kohli’s hunger for runs inspires me and I learn from Rohit Sharma like a student says Shubman Gill : भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा है कि देश के महान बल्लेबाज विराट कोहली की रनों की भूख और समर्पण उन्हें प्रेरित करती है. उन्होंने यह भी कहा कि जब वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ क्रीज पर होते हैं, तो उनसे काफी कुछ सीखते हैं. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले शुभमन गिल को मैच के दौरान पैरों में क्रैंप की वजह से रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा था. लेकिन उनकी बल्लेबाजी ने भारत को विशाल स्कोर खड़ा करने में काफी मदद की थी.

विराट की रनों की भूख प्रेरित करती है : गिल

बुधवार को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइल मैच में विराट कोहली जब रिकॉर्ड तोड़ पारी खेल रहे थे, तब शुभमन गिल ड्रेसिंग रूम में बैठकर उन्हें देख रहे थे. पांव में ऐंठन के कारण रिटायर्ड हर्ट होने से पहले गिल ने 80 रनों की अहम पारी खेली थी. गिल ने मैच के बाद विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘विराट जब भी मैदान पर उतरते हैं, तो कुछ विशेष करते हैं और पिछले 10-15 साल से वे लगातार ऐसा कर रहे हैं जो वास्तव में प्रेरणादायी है.’’ शुभमन ने कहा,‘‘ मेरे लिए यह सिर्फ विराट कोहली के स्किल से जुड़ी बात नहीं है, बल्कि यह चीज रनों की भूख और जज्बे से जुड़ी है, जो मुझे प्रेरित करती है. वे लंबे समय से लगातार ऐसा कर रहे हैं जो वास्तव में मुझे प्रेरित करती है.’’

कोहली और मेरी बल्लेबाजी में कुछ समानता : गिल

Advertisment

गिल ने कहा कि कोहली और उनकी बल्लेबाजी में कुछ समानता भी है. उन्होंने कहा,‘‘ईमानदारी से कहूं तो क्रीज पर रहने के हम कई बार हालात के बारे में और उसमें खेल को कैसे आगे बढ़ाना है, इस बारे में बात करते हैं. मुझे लगता है कि उनकी और मेरी शैली में कुछ समानता है, क्योंकि हम दोनों ही स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाना पसंद करते हैं.’’

रोहित शर्मा से शिष्य की तरह सीखता हूं : गिल

शुभमन ने कहा कि जब वह रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो उन्हें कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता है.उन्होंने कहा, ‘‘रोहित शर्मा से जुड़ी हर चीज वास्तव में मुझे प्रभावित करती है. मैं उनके साथ पावरप्ले में एक शिष्य की तरह खड़ा रहता हूं. वे 10 ओवर खेलते हैं और मैं 15 से 20 बॉल खेलता हूं. मैं सहज रहता हूं और रोहित आते ही अपना काम शुरू कर देते हैं. वे चौके और छक्के जड़ते हैं और मैं केवल उन्हें देखता हूं.’’

Also read :Bajaj Finance: बजाज फाइनेंस के शेयर ने देखते-देखते बदली चाल, 4% गिरने के बाद फिर क्यों लौटी तेजी?

भारतीय तेज गेंदबाजों का सामना करना मुश्किल : गिल

गिल ने माना कि भारतीय तेज गेंदबाजों का सामना करना नेट्स पर भी मुश्किल होता है. न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को सेमीफाइनल में मोहम्मद शमी का सामना करने में काफी परेशानी हुई, जिन्होंने 57 रन देकर 7 विकेट लिए. गिल ने कहा,‘‘भारतीय गेंदबाजों का सामना करना बेहद मुश्किल है. नेट्स पर भी उनका सामना करना आसान नहीं होता है. अगर विकेट अच्छा हो तो तब भी उन्हें खेलना आसान नहीं होता है. लेकिन उनका सामना करने में मजा आता है. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी भी हमें गेंदबाजी करने का आनंद लेते हैं.और यह वास्तव में बेहद चुनौती पूर्ण होता है.’’

Indian Cricket Team Icc World Cup 2023 World Cup Rohit Sharma mohammed-shami Virat Kohli