/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/iUmptdwuS5VYdkvW6oR6.jpg)
Virat Kohli Chase Master: विराट कोहली ज्यादातर मौकों पर बड़े मैचे में बड़ा खिलाड़ी बनकर सामने आए हैं. (reuters)
Chase Master Virat Kohli: सचिन तेंदुलकर को पूरी दुनिया मास्टर ब्लास्टर के नाम से जानती थी. सचिन को यह टैग अपने करियर के बहुत जल्द हासिल हो गया था. उनके क्रिकेट सफर में ज्यादातर समय कमेंट्रेटर्स के मुंह से मास्टर ब्लास्टर ही सुनने को मिलता था. वहीं अपने क्रिकेटिंग करियर के तकरीबन लास्ट फेज में विराट कोहली को भी एक नया टैग हासिल हुआ है. अबतक लोग उन्हें किंग कोहली के नाम से जानते थे, लेकिन इस आईसीसी वर्ल्ड कप ओडीआई क्रिकेट टूर्नामेंट में उन्हें मास्टर चेजर के नाम से संबोधित किया जा रहा है. और यह बिल्कुल सही है, क्योंकि यह कहा जा सकता है कि सफल चेज करते समय दुनिया में अबतक फिलहाल उनसे बड़ा खिलाड़ी कोई नहीं रहा है. सफल चेज का मतलब है कि जब जब टीम चेज करते समय मैच जीती है.
बड़े मैच का बड़ा खिलाड़ी
विराट कोहली ज्यादातर मौकों पर बड़े मैचे में बड़ा खिलाड़ी बनकर सामने आए हैं. इस वर्ल्ड कप में भारत ने अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उस मैचे में भारत ने महज 2 रनों पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे. तब विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ विजयी साझेदारी की और 85 रन बनाए. इसके बाद वह चेज करते समय बांग्लादेश के खिलाफ 103 रन, अफगानिस्तान के खिलाफ 53 रन और न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मैच में 95 रन बनाए. न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी 95 रनों की पारी महत्वूपर्ण रही और टीम इंडिया को आसानी से जीत मिली.
विराट कोहली ने ऐसा कोई नया काम नहीं किया है. उनका पूरा करियर उठाकर देख लें तो ऐसी इनिंग उन्होंने कई बार खेली है. 18 मार्च 2012 को मीरपुर में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए वनडे से उन्होंने चेज मास्टर बनने की शुरूआत की थी. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए भ्ळाारत को 329 रनों का लक्ष्य दिया था. तब विराट ने 148 गेंदों पर 183 रनों की पारी खेलकर इस लक्ष्य को आसान बना दिया. भारत ने वह मैच 6 विकेट से जीता था. तबसे लेकर अब तक ऐसी कई पारियां उन्होंने खेली हैं.
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग कहते हैं कि जब भी मैचे बड़े होते हैं, विराट कोहली वहां खड़े होते हैं. न्यजीलैंड के खिलाफ 95 रनों की पाी के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि विराट कोहली से बड़ा चेजर कोई नहीं है और न ही उनसे बड़ा फिनिशर.
सफल चेज में 5 बेस्ट खिलाड़ी
- विराट कोहली (भारत) – 5784 रन*
वर्तमान समय में दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली वनडे क्रिकेट इतिहास में रन चेज के दौरान सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. विराट कोहली ने सफल रन चेज के दौरान 96 पारियों में 90 की औसत से कुल 5784 रन बनाए हैं. अभी इन आंकडों में और भी इजाफा होगा.
- सचिन तेंदुलकर (भारत) – 5490 रन
पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर विश्व कप 2023 से पहले वनडे क्रिकेट में रन चीज के दौरान सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. लेकिन विराट कोहली ने उनका रिकॉर्ड ब्रेक किया है. तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में सफल रन चेज के दौरान 124 पारियों में 55.45 की औसत से 5490 रन बनाए हैं.
- रोहित शर्मा (भारत) – 4294 रन*
टीम इंडिया के कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने भी अपने वनडे करियर में कई बड़ी पारियां खेली हैं. आज के दौर में टॉप बल्लेबाजों में वह विराट कोहली के आस पास ही हैं. रोहित ने अपने वनडे करियर में अब तक सफल रन चेज के दौरान 93 पारियों में 63.50 की औसत से कुल 4294 रन बनाए हैं. इसमें अभी और इजाफा होगा.
- रिकी पॉन्टिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 4186 रन
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने वनडे करियर में सफल रन चेज के दौरान 104 पारियों में 57.34 की औसत से 4186 रन बनाए हैं.
- जैक्स कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 3950 रन
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ने अपने वनडे करियर में सफल रन चेज के दौरान 100 पारियों 3950 रन बनाए हैं.
ओवरआल रन चेज में टॉप 5 (जीत मिली हो हार)
- सचिन तेंदुलकर: 232 मैचों में 42.33 की औसत से 8720 रन.
- विराट कोहली: 152 मैचों में 65.49 की औसत से 7794 रन.
- रोहित शर्मा: 143 मैचों में 49.98 की औसत से 5748 रन.
- सनथ जयसूर्या: 210 मैचों में 29.44 की औसत से 5742 रन.
- जैक्स कैलिस: 158 मैचों में 44.95 की औसत से 5575 रन.