scorecardresearch

Top Indian Celebrity Brand: कोहली की ब्रांड वैल्यू अब भी सबसे विराट, रणवीर ने अक्षय को पछाड़ा तो आलिया ने भी मारी बाजी

Top Indian Celebrity Brand: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पिछले साल 2021 में ब्रांड वैल्यू का पांचवा हिस्सा खो दिया लेकिन इसके बावजूद वह देश के सबसे वैल्यूएबल सेलिब्रिटी बने रहे.

Top Indian Celebrity Brand: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पिछले साल 2021 में ब्रांड वैल्यू का पांचवा हिस्सा खो दिया लेकिन इसके बावजूद वह देश के सबसे वैल्यूएबल सेलिब्रिटी बने रहे.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
virat Kohli retains top spot as most valued celebrity brand Ranveer Singh surpassed Ranveer Singh alia bhatt tops in female

कोहली की वर्ष 2020 में 23.77 करोड़ डॉलर की ब्रांड वैल्यू थी जो अगले साल घटकर 18.57 करोड़ डॉलर रह गई.

Top Indian Celebrity Brand: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले साल 2021 में ब्रांड वैल्यू का पांचवा हिस्सा खो दिया लेकिन इसके बावजूद वह देश के सबसे वैल्यूएबल सेलिब्रिटी बने रहे. कंसल्टेंसी फर्म डफ एंड फेल्प्स (Duff & Phelps) की रिपोर्ट के मुताबिक कोहली की वर्ष 2020 में 23.77 करोड़ डॉलर (1806.61 करोड़ रुपये) की ब्रांड वैल्यू थी जो अगले साल घटकर 18.57 करोड़ डॉलर (1411.39 करोड़ रुपये) रह गई.

कोहली के बाद रणवीर सिंह सबसे अधिक वैल्यूएबल सेलिब्रिटी रहे और उन्होंने 15.83 करोड़ डॉलर (1203.14 करोड़ रुपये) की ब्रांड वैल्यू के साथ अक्षय कुमार को पीछे छोड़ दिया. अक्षय कुमार अब 13.96 करोड़ डॉलर (1061.01 करोड़ रुपये) की ब्रांड वैल्यू के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

Advertisment

किसानों को अपनी फसल के दाम तय करने में मिलेगी मदद, NCDEX ने लॉन्च किया खास कॉल सेंटर

महिलाओं में आलिया सबसे आगे

विराट, रणवीर और अक्षय के बाद सबसे अधिक ब्रांड वैल्यू आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की रही और उनकी ब्रांड वैल्यू 6.81 करोड़ डॉलर (517.58 करोड़ रुपये) आंकी गई. आलिया ओवरऑल सूची में चौथे स्थान पर हैं लेकिन महिलाओं की सूची में टॉप पर हैं. महिलाओं की सूची में आलिया के बाद सबसे अधिक ब्रांड वैल्यू 5.16 करोड़ डॉलर (392.18 करोड़ रुपये) की वैल्यू के साथ दीपिका पादुकोण की रही. ओवरऑल रैंकिंग में दीपिका सातवें स्थान पर हैं.

Stock Market Return: पिछले एक साल में इन शेयरों ने दिखाई शानदार तेजी, डबल हो गयी निवेशकों की पूंजी

रणवीर, आलिया और धोनी की ब्रांड वैल्यू में शानदार उछाल

कंसल्टेंसी के एमडी अविरल जैन के मुताबिक टॉप 20 सेलिब्रिटी ब्रांड्स में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जगह बनाने में सफल रहे तो सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और पीवी सिंधु जैसे स्पोर्ट्सपर्सन भी इस सूची में शामिल रहे. ब्रांड वैल्यू में उछाल के हिसाब से देखें तो रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और एमएस धोनी के वैल्यू में तेज उछाल रही. टॉप 20 सेलिब्रिटी ने 2021 नें 376 प्रोडक्ट ब्रांड का विज्ञापन किया जबकि उसके पिछले साल वर्ष 2020 में यह आंकड़ा 357 था.

(Input: PTI)

Alia Bhatt Ranveer Singh Virat Kohli