/financial-express-hindi/media/post_banners/PK7wyT7dwORbMU5YuTdS.jpg)
VIVO IPL Auction 2020 Live: आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी गुरूवार यानी 19 दिसंबर को कोलकाता में शुरू हो रही है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/lURu8VctV5xRXTvxje7G.jpg)
VIVO IPL Auction 2020 Live: आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी गुरूवार यानी 19 दिसंबर को कोलकाता में की जा रही है. इस नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की चांदी रही है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को इस सीजन के लिए केकेआर ने 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. वह अबतक के आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खरीदे जाने वाले खिलाड़ी हैं. युवराज को नीलामी में 16 करोड़ रुपये मिल चुके हैं. वहीं मैक्सवेल को पंजाब किंग्स इलेवन ने 10.75 करोड़ में और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने आरोन फिंच को 4.5 करोड़ रुपये में खरीदा. दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस को आरसीअी ने 10 करोड़ तो सैम करन को सीएसके ने 5.5 करोड़ रुपये में खरीदा.
इस बार जहां फ्रेंचाइजी टीमों का ध्यान टीम बैलेंस करने पर है, वहीं कुछ युवा खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है. इस साल की नीलामी में ज्यादातर फ्रेंचाइजी टीमों की नजर ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के उन खिलाड़ियों पर है, जो फटाफट क्रिकेट में अपना लोहा मनवा चुके हैं. इन खिलाड़ियों में मैक्सवेल, शिमरोन हेटमायेर, जेसर रॉय, यशस्वी, नूर अहमद, प्रियम और साई किशोर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें से कुछ पर अभी बोली लगनी है.
आईपीएल का 13वां सीजन बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि 2020 में ही टी20 विश्व कप आयोजित किया जाना है. टी20 विश्व कप के पहले इस फॉर्मेट में बेहतर खेल दिखकर अपनी अपनी टीम में जगह पक्की करने पर खिलाड़ियों की नजर होगी. नीलामी के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की पॉकेट में सबसे ज्यादा 42.70 करोड़, कोलकाता नाइटराइडर्स के पास 35.65 करोड़ हैं तो मुंबई इंडियंस के पास सबसे कम 13.05 करोड़ रुपये हैं.