/financial-express-hindi/media/post_banners/hJaGQWZmeYfPVPFHKy2j.jpg)
ICC World Cup: वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के दौरान जब भी किसी भारतीय खिलाड़ी ने 175 रनों की पारी खेली, तब टीम इंडिया विश्व चैपिंयन बनकर उभरा. (Photo: Express Achieves/ICC )
ICC Men's Cricket World Cup: भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप में 175 लकी नंबर रहा है. टीम इंडिया ने अब तक दो वनडे वर्ल्ड कप जीते हैं और उन दोनों टूर्नामेंट में किसी न किसी भारतीय बल्लेबाज ने 175 रन की पारी खेली है. आज भी ये पारियां भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के दिलों पर राज करती हैं. 1983 वर्ल्ड कप में भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर खिताब जीता था. उस टूर्नामेंट के करो या मरो वाले मैच में कप्तान कपिल देव ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ताबड़तोड़ 175 रन बनाए थे.
आप उस पारी की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि जब कपिल देव क्रीज पर आए तो भारत का स्कोर सिर्फ 9 रन था और भारतीय टीम के खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे. कुछ देर बाद 16 रन के स्कोर पर भारत को 5 झटका लग गया था. यहां से कप्तान कपिल देव ने ऐतिहासिक पारी खेलते हुए भारत को 266 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया. फिर गेंदबाजों ने अपना काम किया और भारत वर्ल्ड कप से बाहर होने से बच गया.
2011 वर्ल्ड कप में भी आई 175 रन की पारी
यह विश्व कप भारत की सह मेजबानी में खेला जा रहा था. उद्घाटन मैच बांग्लादेश के शेर-ए-बांग्लादेश स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. सचिन तेंदुलकर का आखिरी वर्ल्ड कप होने के कारण टीम इंडिया टूर्नामेंट में एक अच्छी शुरुआत करना चाहती थी. जिसे अंजाम दिया ओपनर विरेंद्र सहवाग ने. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले विरू ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 140 गेंदों में 175 रन ठोक डाले. उस मैच से अपना वर्ल्ड कप डेब्यू कर रहे विराट कोहली ने भी शतकीय पारी खेली थी. इन दो शतकीय पारियों की मदद से टीम इंडिया ने 370 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और बांग्लादेश को 87 रन से हराते हुए टूर्नामेंट की जबरदस्त शुरुआत की.
2023 विश्व कप में एक ऐसी ही पारी की उम्मीद
भारत के जीते दोनों वर्ल्ड कप 175 रन की पारी जरूर आई है. और यह टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुई है. ऐसे में भारतीय फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि इस बार भी कोई बल्लेबाज 175 रन की पारी खेले और भारत एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बने.