/financial-express-hindi/media/post_banners/NEWEFpM2rsR453k9XU6P.jpg)
जीत के बाद ही बीसीसीआई सचिव जय शाह ने महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए पांच करोड़ रुपये की इनामी राशि की घोषणा की. (PC- ICC twitter)
कप्तान शेफाली वर्मा की अगुवाई में भारत ने रविवार को इंग्लैंड को हराकर अंडर-19 महिला विश्व कप पर कब्जा जमा लिया. महज 69 रनों का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही. भारत ने शैफाली वर्मा और श्वेता सहरावत के विकेट जल्दी गंवा दिए लेकिन तृषा और सौम्या तिवारी ने इस निर्णायक मैच में भारत को शानदार जीत दिलाई.
63 रन पर सिमटा इंग्लैंड
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड शुरू से ही भारतीय गेंदबाजों के सामने लड़खड़ा गई. पारी के अंत तक भारतीय टीम ने इंग्लैंड को महज 68 रन पर आउट कर दिया. तितास साधु ने भारत की तरफ से शुरुआती सफलता हासिल की. हालांकि भारत के बाकी गेंदबाजों ने भी नियमित सफलताएं हासिल कीं, जिसका इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम के पास कोई जवाब नहीं था.
भारत की इस शानदार जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी काफी खुश नजर आ रहा है. जीत के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए पांच करोड़ रुपये की इनामी राशि की घोषणा की.
भारतीय महिला टीम ने पहली बार आईसीसी खिताब जीता
भारतीय पुरुष टीम ने भले ही कई आईसीसी खिताब जीते हों, लेकिन भारतीय महिला खिलाड़ियों की जीत बेहद अहम है. भारतीय महिला टीम ने पहली बार कोई आईसीसी खिताब जीती है. इस जीत की खुशी भारतीय खिलाड़ियों के चेहरों पर भी साफ नजर आ रही थी. कई खिलाड़ी मैदान पर भावुक हो गए और कई खिलाड़ियों की आंखों से आंसू छलक रहे थे.