scorecardresearch

Women’s U19 T20 World Cup 2023: पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनीं बेटियां, इंग्लैंड को हराकर जीता वर्ल्ड कप फाइनल, सभी खिलाड़ियों को मिलेंगे 5 करोड़ रुपये

Women’s U19 T20 World Cup 2023: पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड शुरू से ही भारतीय गेंदबाजों के सामने लड़खड़ा गई. पारी के अंत तक भारतीय टीम ने इंग्लैंड को महज 68 रन पर आउट कर दिया.

Women’s U19 T20 World Cup 2023: पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड शुरू से ही भारतीय गेंदबाजों के सामने लड़खड़ा गई. पारी के अंत तक भारतीय टीम ने इंग्लैंड को महज 68 रन पर आउट कर दिया.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
ICC world Cup

जीत के बाद ही बीसीसीआई सचिव जय शाह ने महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए पांच करोड़ रुपये की इनामी राशि की घोषणा की. (PC- ICC twitter)

कप्तान शेफाली वर्मा की अगुवाई में भारत ने रविवार को इंग्लैंड को हराकर अंडर-19 महिला विश्व कप पर कब्जा जमा लिया. महज 69 रनों का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही. भारत ने शैफाली वर्मा और श्वेता सहरावत के विकेट जल्दी गंवा दिए लेकिन तृषा और सौम्या तिवारी ने इस निर्णायक मैच में भारत को शानदार जीत दिलाई.

63 रन पर सिमटा इंग्लैंड

पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड शुरू से ही भारतीय गेंदबाजों के सामने लड़खड़ा गई. पारी के अंत तक भारतीय टीम ने इंग्लैंड को महज 68 रन पर आउट कर दिया. तितास साधु ने भारत की तरफ से शुरुआती सफलता हासिल की. हालांकि भारत के बाकी गेंदबाजों ने भी नियमित सफलताएं हासिल कीं, जिसका इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम के पास कोई जवाब नहीं था.

Advertisment

Semiconductor Crisis: मारुति सुजुकी के प्रोडक्शन में गिरावट, 3.6 लाख गाड़ियों की डिलीवरी अटकी, सेमीकंडक्टर की कमी का असर

भारत की इस शानदार जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी काफी खुश नजर आ रहा है. जीत के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए पांच करोड़ रुपये की इनामी राशि की घोषणा की.

Real Estate Outlook: रियल एस्टेट में इस साल दिख सकती है बंपर ग्रोथ, सरकार को उठाने होंगे ये जरूरी कदम

भारतीय महिला टीम ने पहली बार आईसीसी खिताब जीता

भारतीय पुरुष टीम ने भले ही कई आईसीसी खिताब जीते हों, लेकिन भारतीय महिला खिलाड़ियों की जीत बेहद अहम है. भारतीय महिला टीम ने पहली बार कोई आईसीसी खिताब जीती है. इस जीत की खुशी भारतीय खिलाड़ियों के चेहरों पर भी साफ नजर आ रही थी. कई खिलाड़ी मैदान पर भावुक हो गए और कई खिलाड़ियों की आंखों से आंसू छलक रहे थे.

Indian Cricket Team World Cup Icc Cricket World Cup Bcci