scorecardresearch

ICC World Cup 2023: टीम इंडिया वर्ल्‍ड कप में 2 बार हो चुकी है उलट-फेर की शिकार, बांग्‍लादेश के खिलाफ रहना होगा अलर्ट, 2007 में मिला था दर्द

World Cup Most Upsetting match: साल 2007 में वेस्‍टइंडीज में हुए वर्ल्‍ड कप में टीम इंडिया को बांग्‍लादेश ने बड़ा झटका दिया था. बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप के ग्रुप बी मैच में भारत को 5 विकेट से शिकस्त दी थी.

World Cup Most Upsetting match: साल 2007 में वेस्‍टइंडीज में हुए वर्ल्‍ड कप में टीम इंडिया को बांग्‍लादेश ने बड़ा झटका दिया था. बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप के ग्रुप बी मैच में भारत को 5 विकेट से शिकस्त दी थी.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Upsetting Matches in World Cup Cricket

World Cup Upsets: वर्ल्‍ड कप में ऐसा कई बार हुआ है, जब किसी कमजेार दिख रही टीम ने मजबूत टीम का खेल बिगाड़ दिया है. (PTI)

World Cup Upsetting Matches: इस वर्ल्‍ड कप में कौन सी टीम किस टीम पर भारी पड़ जाएगी, यह अंदाजा लगाना अब मुश्किल हो रहा है. असल में नतीजे भी कुछ ऐसे ही आ रहे हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान की टीम ने जहां 15 अक्टूबर को दिल्ली में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड को 69 रनों से हराया, वहीं 17 अक्‍टूबर के मुकाबले में नीदरलैंड ने इस साल मजबूत दावेदार दिख रही दक्षिण अफ्रीका की टीम को करारी शिकस्त दी है. वैसे वर्ल्‍ड कप में ऐसा कई बार हुआ है, जब किसी कमजेार दिख रही टीम ने मजबूत टीम का खेल बिगाड़ दिया है. इस उलटफर का शिकार भारत भ्‍ज्ञी 2 बार हो चुका है. ऐसे में कल यानी 18 अक्‍टूबर को बांग्‍लादेश के खिलफ होने वाले मुकाबले में भारत को सावधान रहना होगा.

2007 में बांग्‍लादेश ने दिया था दर्द

साल 2007 में वेस्‍टइंडीज में हुए वर्ल्‍ड कप में टीम इंडिया को बांग्‍लादेश ने बड़ा झटका दिया था. बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप के ग्रुप बी मैच में भारत को 5 विकेट से शिकस्त दी थी. इसी हार के चलते भारतीय टीम उस वर्ल्ड कप में लीग मैचारें के बाद ही बाहर हो गई थी. वैसे बीते कुछ महीनों की बात करें तो बांग्‍लादेश का प्रदर्शन भारत के खिलाफ बेहतर रहा है. पिछले 4 मैचों की बात करें तो बांग्‍लादेश ने 3 और टीम इंडिया ने 1 मैच जीता है. ऐसे में कल के मैच में टीम इंडिया को अलर्ट रहना होगा.

भारत 1999 में भी उलट-फेर की शिकार

Advertisment

इंग्‍लैंड में खेले गए 1999 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे की टीम को कमजोर आंका जा रहा था. लेकिन उसने वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारतीय टीम को 3 रनों से हराकर सबको चौंका दिया था. भारत उस वर्ल्‍ड कप में सेमीफाइनल नहीं खेल पाया था.

वर्ल्‍ड कप के दूसरे बड़े उलट फेर

  • इंग्‍लैंड में खेले गए 1983 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज मैच में जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर किया था और उसने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 13 रनों से हराया था.
  • भारत में खेले गए 1196 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज मैच में केन्या की टीम ने पटना में वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी.
  • इंग्‍लैंड में खेले गए 1999 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे को बेहद कमजोर आंका जा रहा था. मगर उसने वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज मुकाबले में लीसेस्टर में भारतीय टीम को 3 रनों से हराकर सबको चौका दिया.
  • 1999 वर्ल्ड कप में ही जिम्बाब्वे ने भारत के अलावा साउथ अफ्रीका को भी हराया था. तब साउथ अफ्रीका की टीम को 48 रनों से शिकस्त मिली थी.
  • 1999 वर्ल्ड कप में तीसरा बड़ा उलटफेर बांग्लादेश के नाम रहा था. उसने इस वर्ल्ड कप सीजन में पाकिस्तान को 62 रनों से हराया था.
  • केन्या ने 2003 वर्ल्ड कप में नैरोबी में खेले गए मुकाबले में में श्रीलंका को 53 रनों से हराकर उलटफेर किया था. केन्या की टीम इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में पहुंची थी.
  • वेस्‍टइंडीज में खेले गए 2007 वर्ल्‍ड कप में आयरलैंड ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया था.
  • 2011 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज मुकाबले में आयरलैंड ने बेंगलुरु के मुकाबले में इंग्लैंड को 3 विकेट से हराया था.
  • 2015 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज मैच में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा दिया था.
Indian Cricket Team Cricket World Cup Icc World Cup 2023