scorecardresearch

Yashasvi Jaiswal: डबल सेंचुरी लगाने वाले तीसरे भारतीय युवा खिलाड़ी बने यशस्वी, कम उम्र में ये बल्लेबाज भी टेस्ट क्रिकेट में लगा चुके हैं दोहरा शतक

विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने डबल सेंचुरी लगाई. टेस्ट मैच में कम उम्र में दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट देखें.

विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने डबल सेंचुरी लगाई. टेस्ट मैच में कम उम्र में दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट देखें.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Yashasvi Jaiswal PTI

विशाखापत्तनम के मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने के बाद जश्न मनाते यशस्वी जायसवाल. (Image: PTI)

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने विशाखापत्तनम के मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे युवा भारतीय बने. अपना छठा टेस्ट खेल रहे 22 साल (22 साल 37 दिन) के जायसवाल ने 290 गेंद की पारी में 19 चौके और सात छक्के की मदद से 209 रन बनाये. इसी के साथ यशस्वी जायसवाल उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने सबसे कम उम्र में दोहरा शतक जड़े. आइए एक नजर डालते हैं दोहरा शतक जड़ने वाले मशहूर युवा खिलाड़ियों पर

विनोद कांबली

सबसे कम उम्र में दोहरा शतक जड़ने वाले भारतीय का रिकॉर्ड विनोद कांबली के नाम है. पूर्व वामहस्त बल्लेबाज कांबली ने 1993 में 21 साल (21 साल 32 दिन) और 335 दिन की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था. कांबली ने इसके 20 दिन के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना लगातार दूसरा दोहरा शतक बनाया था. 

Advertisment

सुनील गावस्कर

कांबली से पहले महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर लंबे समय तक दोहरा शतक जड़ने वाले भारत के सबसे युवा बल्लेबाज थे. उन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कारनामा किया था. गावस्कर ने करीब 22 साल (21 साल 277 दिन) की उम्र में पोर्ट ऑफ स्पेन में यह वेस्टइंडीज के खिलाफ 220 रनों की पारी खेली थी.

Also Read : LK Advani: लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, पीएम मोदी ने दी बधाई

मंसूर अली ख़ान पटौदी

सुनील गावस्कर से भी पहले दोहरा शतक जड़ने वाले भारत के सबसे युवा बल्लेबाज मंसूर अली ख़ान पटौदी थे. उन्होंने 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में 203 रनों की पारी खेली थी. बताया जाता है कि भारतीय क्रिकेटर मंसूर अली पटौदी के नौवे नवाब थे. और 23 साल (23 साल 34 दिन) की उम्र में उन्होंने यह कारनाम कर दिखाया था.

यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने गए हैं. जायसवाल पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पदार्पण टेस्ट मैच में 171 रन बनाए थे. मौजूदा टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैच में हैदराबाद के मैदान पर यशस्वी जायसवाल ने 80 रन बनाये थे, जिसे भारत 28 रन से हार गया था.

टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में जायसवाल बीते दिन 179 रन नाबाद थे. उन्होंने दूसरे दिन के पहले सत्र में पदार्पण कर रहे स्पिनर शोएब बशीर के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया. वह दिग्गज जेम्स एंडरसन की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को कैच देकर पवेलियन लौटे. जायसवाल की शानदार बल्लेबाजी से भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाये. भारतीय टीम पांच मैचों की श्रृंखला में 0-1 से पिछड़ रही है.

टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़कर युवा यशस्वी जायसवाल कांबली, गावस्कर और मंसूर अली की कतार में शामिल हो गए हैं. इनके अलावा कई मशहूर विदेशी खिलाड़ियों ने भी डबल सेंचुरी लगाई हैं जिनके बार में यहां देख सकते हैं.

Also Read : ये हैं कम उम्र में टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले टॉप 11 खिलाड़ी

ग्रीम स्मिथ

साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने 2002 में बांग्लादेश के खिलाफ डबल सेंचुरी जड़ा था. करीब 22 साल की उम्र में ग्रीम स्मिथ ने ईस्ट लंडन में खेले गए टेस्ट मैच में 200 रनों की पारी खेली थी.

महेला जयवर्धने

श्रीलंका के महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने भारत के खिलाफ यह कारनामा कर दिखाया था. साल 1999 में कोलंबो के मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में जयवर्धने 242 रनों की पारी खेली थी.

Indian Cricket Team