/financial-express-hindi/media/post_banners/4VTkVBUagiJqhm59Epf5.jpg)
YuppTV ने वीवो आईपीएल 2021 के डिजिटल ब्रॉडकास्टिंग राइट्स खरीद लिए हैं.
YuppTV ने वीवो आईपीएल 2021 के डिजिटल ब्रॉडकास्टिंग राइट्स खरीद लिए हैं. बयान में बताया कि गया है कि YuppTV 9 अप्रैल से 30 मई 2021 तक वीवो आईपीएल 2021 से सभी चीजों को दिखाएगा. इवेंट के लिए वेन्यू में चैन्नई, मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली, बेंगलुरू और कोलकाता शामिल हैं. इसके साथ टूर्नामेंट के प्लेऑफ मैच और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.
बयान के मुताबिक, YuppTV करीब 100 देशों में इसका प्रसारण करेगा.
बता दें कि करीब दो साल बाद, इंडियन प्रीमियर लीग घरेलू मैदान में वापसी कर रहा है. यह इवेंट इस साल अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में खेला जाएगा. सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल को चेन्नई में होगी, जहां पिछले साल के चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. यहां भारतीय दिग्गजों के साथ दुनियाभर के कई नामी क्रिकेटर एक मंच पर दिखेंगे. IPL की पॉपुलैरिटी की सबसे बड़ी वजह इसमें पैसा और ग्लैमर है. यहां एक टूर्नामेंट खेलकर ही खिलाड़ी करोड़पति बन जाते हैं.
IPL 2021: ये हैं इस आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी स्टार, इतने करोड़ मिली है रकम