/financial-express-hindi/media/post_banners/xe7QVIgD5Q6wuysyslOm.jpeg)
iPhone 10X के 64GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट की कीमत 95390 रुपये है जिस पर आप 30390 रुपये बचा सकते हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/5BDoiLK2s7CnKuM1yFb6.jpeg)
iPhone X खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक शानदार ऑफर है. iPhone X पर ये ऑफर Paytm Mall पर जारी है. अगर आप नया iPhone 10 खरीदना चाहते हैं तो शायद आपके लिए बेहतरीन मौका है.
Paytm Mall पर महाकैशबैक सेल के तहत iPhone X के 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 95390 रुपये है जिस पर फ्लैट 5890 रुपये का ऑफ दिया जा रहा है. इसके साथ सेल के ऑफर के तहत 22,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. इसके लिए आपको MOBFESTIVE22K का प्रोमोकोड इस्तेमाल करना होगा. इस प्रोमोकोड के इस्तेमाल के बाद मोबाइल की इफेक्टिव कीमत 67,500 रुपये होती है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/fiXZ7WNtNbV1dfbXHgqn.jpg)
इतना ही नहीं, इसके बाद भी 2500 रुपये का और डिस्काउंट पा सकते हैं. इस डिस्काउंट के लिए आपको iPhone 10x को खरीदने के लिए ICICI बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा. इसके बाद iPhone 10X की इफेक्टिव कीमत 65000 रुपये हो जाती है.
वेबसाइट पर दिए गए नियमों के अनुसार मोबाइल की शिपिंग के 24 घंटे के अंदर ग्राहकों को कैशबैक Paytm के अकाउंट में आ जाएगा.
iPhone X फीचर्स
iPhone X में 5.8 इंच का बिना बेजल वाला डिस्प्ले दिया गया है. iPhone X में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे और 7 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है.
iPhone 10 में फेस रिकग्निशन अनलॉक सिस्टम. इसके टॉप पर इन्फ्रारेड कैमरा है जो अंधेरे में भी यूजर का फेस डिटेक्ट कर सकता है. मोबाइल की 1 साल की मैन्युफेक्चरर वारंटी होती है.