/financial-express-hindi/media/post_banners/eZamnfc9WMHqu2ciUaTV.webp)
मोबाइल नेटवर्क की फिफ्थ जेनरेशन 5G सर्विस में यूजर बिना किसी भी रुकावट के हाई स्पीड इंटरनेट सेवा का फायदा उठा सकेंगे.
5G मोबाइल नेटवर्क की फिफ्थ जेनरेशन सर्विस है. इस सर्विस में यूजर बिना किसी भी रुकावट के हाई स्पीड इंटरनेट सेवा का फायदा उठा सकेंगे. साथ ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वीडियो देखने के दौरान होने वाली बफरिंग जैसे समस्याएं भी खत्म हो जाएगी. इस सर्विस में लोग बिना बफरिंग के एचडी क्वालिटी में वीडियो देख सकेंगे. 5G सर्विस सेल्यूलर टेक्नोलॉजी से एडवास सर्विस है, जो क्लाउड से क्लाइंट को सीधे कनेक्ट करेगी. यह सर्विस 2 मोड्स पर काम करेगी. पहला है स्टैंडअलोन और दूसरा है नॉन स्टैंडअलोन.
स्टैंडअलोन मोड में 5G सेवाओं के लिए पूरी तरह से नया इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है, यानी 5G सर्विस में किसी भी मायने में 4G नेटवर्क पर जरा भी निर्भरता नहीं होगी. वहीं, नॉन स्टैंडअलोन 5G सर्विस में टेलीकॉम कंपनियों द्वारा 4G इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही अपनी 5G सर्विस को शुरु किये जाना है. क्योंकि इन कंपनियों की 5G और 4G सर्विस के प्रदर्शन और क्षमता में कोई खास बदलाव नहीं होगा. 5G सर्विस में 4G के मुकाबले में करीब 10 गुना तक हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस दिये जाने की बात कही जा रही है. जो डिजिटल सेक्टर में एक क्रांति ला सकती है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5G सर्विस लॉन्च की, सबसे पहले इन 13 शहरों में शुरू होगी सेवा
इंटरनेट यूजर के तौर पर आपको क्या फायदे होंगे?
- हाई स्पीड इंटरनेट जो मौजूदा 4G से 10 गुना ज्यादा होगी.
- 5G सर्विस की शुरुआत के बाद 2GB की एक मूवी सिर्फ 25 सेकेंड से भी कम समय में डाउनलोड हो जाएगी.
- इस सर्विस के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे वॉट्सऐप, गूगल डुओ या मैसेंजर में बिना किसी रुकावट के वीडियो कॉल की जा सकेगी.
- Youtube और OTT प्लेटफॉर्म पर बिना बफरिंग के एचडी क्वालिटी में वीडियो देख सकेंगे.
- इस सर्विस से ड्राइवर के बिना चलाई जाने वाली मेट्रो व गाड़ियों का संचालन आसान हो जाएगा.
- 5G सर्विस की मदद से होटल एंड हॉस्पिटैलिटी में रोबोट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ेगा.
- 5G सर्विस की शुरुआत एजुकेशन और हेल्थकेयर सेक्टर के लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.
- एग्रीकल्चर सेक्टर में मौसम से जुड़ी जानकारियों को आसानी से किसानों तक पहुंचाने के साथ ही इस सर्विस से ड्रोन का इस्तेमाल करना बहुत आसान हो जाएगा.
- वीडियो और ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर में 5G के आने से बड़े बदलाव होंगे.
- 5G सर्विस में एक समय में कई कंप्यूटरों को एक साथ आसानी से कनेक्ट किया जा सकेगा.
देश में मोबाइल नेटवर्क सेवा ने एक लंबा सफर तय किया है. देश में पहली बार 1980 में मोबाइल नेटवर्क सेवा 1G की सर्विस की शुरुआत की गई थी और आज साल 2022 में 5G Services की शुरुआत की गई है.
मोबाइल नेटवर्क का 1G से 5G तक का सफर.
- साल 1980 में देश में सबसे पहले इंटरनेट सेवा 1G सर्विस की शरुआत की गई. यह 1G सर्विस एनालॉग रेडियो सिग्नल पर आधारित थी, जो सिर्फ वॉइस कॉल को ही सपोर्ट करती थी.
- इसके बाद 1990 के दशक में देश में 2G सर्विस को लॉन्च किया गया. जो डिजिटल रेडियो सिग्नल पर बेस थी. यह 64Kbps बैंडविथ सपोर्ट करता था और यह सर्विस वॉइस कॉल और डेटा सपोर्ट करती थी.
- इसके बाद 2000 के दशक में 3G सर्विस की शुरुआत की गई. यह सर्विस में इंटरनेट की स्पीड 1Mbps से 2Mbps की थी. जिसके जरिए लोग डिजिटल वॉइस, वीडियो कॉल, वीडियो कॉल कर सकते थे.
- इसके बाद देश में मौजूदा 4G सर्विस को साल 2009 में लॉन्च किया गया. इस सर्विस में 100Mbps से 1Gbps की इंटरनेट स्पीड दी जा रही थी.
- आज यानी 1 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में 5G इंटरनेट सेवा की आधिकारिक शुरुआत कर दी है.
- 5G सर्विस में मौजूदा 4G सर्विस के मुकाबले में 10 गुना तक ज्यादा हाई स्पीड इंटरनेट सेवा देगी.