scorecardresearch

Vivo T2 Pro भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 23999, चेक करें कैमरा, बैटरी, डिस्पले समेत सभी डिटेल

Vivo T2 Pro भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 23999, चेक करें कैमरा, बैटरी, डिस्पले समेत सभी डिटेल

Vivo T2 Pro भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 23999, चेक करें कैमरा, बैटरी, डिस्पले समेत सभी डिटेल

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
a9c0ce8d-4410-4785-bb3b-6086cf1e7e27

Vivo T2 Pro launched in India: इसके स्पेसिफिकेशन के आधार पर हम कह सकते हैं कि Vivo VT2 Pro असल में iQOO Z7 Pro का रीब्रांडेड वर्जन है.

Vivo T2 Pro launched in India: वीवो ने आज भारत में T2 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया. Vivo T2 Pro 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रोसेसर के साथ आता है और दावा किया जाता है कि यह इस सेगमेंट का सबसे तेज़ फोन है. इसमें 3डी कर्व्ड डिस्प्ले है और यह दो कलर ऑप्शन में आता है. इसके स्पेसिफिकेशन के आधार पर हम कह सकते हैं कि Vivo VT2 Pro असल में iQOO Z7 Pro का रीब्रांडेड वर्जन है.

Vivo T2 Pro 5G: कीमत

Vivo T2 Pro 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है. यह 256GB स्टोरेज के साथ आता है और Vivo T2 Pro 5G के इस वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. पहली सेल 29 सितंबर को शाम 7 बजे फ्लिपकार्ट पर होने वाली है. लॉन्च ऑफर में एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पर 2,000 रुपये की तत्काल छूट, 1,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस, नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प शामिल हैं. डिज़ाइन के मामले में, Vivo T2 Pro 5G में ग्लास बैक और कर्व्ड डिस्प्ले है. यह न्यू मून ब्लैक और ड्यून गोल्ड के दो रंग विकल्पों में आता है. यह भी कहा जा रहा है कि यह फोन अपने प्राइस सेगमेंट में सबसे पतला है.

Advertisment

Also Read: सनरुफ फीचर से लैस सस्ती कारों की है तलाश? 10 लाख से कम कीमत में आती हैं ये गाड़ियां

Vivo T2 Pro 5G: स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: Vivo T2 Pro 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है.

प्रोसेसर: फोन के हुड के नीचे मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 चिपसेट चलता है.

रैम और स्टोरेज: Vivo T2 Pro 5G 8GB + 128GB और 8GB + 256GB के दो वेरिएंट में आता है.

कैमरा: फोन में OIS के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा और पीछे 2MP का बोकेह लेंस है. सेल्फी के लिए Vivo T2 Pro 5G में 16MP का फ्रंट कैमरा है.

सॉफ्टवेयर: सॉफ्टवेयर के मोर्चे पर, वीवो टी2 प्रो 5जी आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर आधारित फनटच ओएस 13 चलाता है.

बैटरी, चार्जिंग: इसमें 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी है.

अन्य विशेषताएं: Vivo T2 Pro 5G पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP52 रेटिंग, ग्लास बैक और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है.

Vivo Smartphones