scorecardresearch

DigiLocker को एक्सेस करना अब और भी आसान, WhatsApp के जरिए ऐसे करें मेंटेन

सरकार ने DigiLocker सर्विस को WhatsApp के साथ जोड़ा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ सकें. इसके लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल में MyGov के व्हाट्सएप नंबर को सेव करना होगा.

सरकार ने DigiLocker सर्विस को WhatsApp के साथ जोड़ा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ सकें. इसके लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल में MyGov के व्हाट्सएप नंबर को सेव करना होगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Digital Locker, PAN card, driving license, documents, digital use WhatsApp,

डेली लाइफ में कई बार आईडी या एड्रैस प्रूफ के लिए डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है, जिसकी वजह से डॉक्यूमेंट्स को अपने साथ रखना पड़ता है.

केन्द्र सरकार ने डिजीलॉकर (DigiLocker) तक लोगों की पहुंच को आसान बनाने के लिए इस सर्विस को व्हाट्सएप (WhatsApp) के साथ जोड़ने का फैसला किया है. इस सर्विस के शुरू होने के बाद अब आपको अपने ओरिजनल डॉक्युमेंट्स को साथ लेकर घूमने की जरूरत नहीं है. आप डिजीलॉकर में अपने डॉक्युमेंट्स को अपलोड कर सकते हैं. इन्हें ओरिजनल डॉक्युमेंट्स के तौर पर ही स्वीकार किया जाएगा. इस साल की शुरूआत में केन्द्र सरकार ने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के मकसद से डिजीलॉकर सर्विस शुरू की है.

डेली लाइफ में कई बार किसी न किसी काम के लिए आईडी या एड्रैस प्रूफ की जरूरत पड़ती रहती है, जिसकी वजह से आपको डॉक्युमेंट्स को अपने साथ रखना पड़ता है, जो बहुत ही मुश्किल और असुविधाजनक होता है. लोगों की ऐसी ही परेशानियों को देखते हुए सरकार ने डिजीलॉकर सर्विस की शुरूआत की है. अब आधार कार्ड, पेनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (Vehicle Registration Certificate) और 10वीं, 12वीं की मार्कशीट जैसे जरूरी डॉक्युमेंट्स को अपने साथ रखने की जरूरत नहीं है.

Advertisment

धनतेरस पर सोना खरीदने की है तैयारी, तो यहां चेक करें तिथि, शुभ मुहूर्त और संयोग

एक्सेस आसान होगा

ज्यादा लोगों को इस सर्विस से जोड़ने के मकसद से सरकार ने इसे WhatsApp के साथ जोड़ा है. इसके लिए आपको अपने मोबाइल में MyGov के व्हाट्सएप नंबर को सेव करना होगा. यह नंबर आधार के जरिए डिजिटल लॉकर से जुड़ा हुआ है. इसलिए आप इस नंबर पर चैट के जरिए जो भी डॉक्युमेंट्स अपलोड करेंगे, वो अपने आप ही आपके डिजीलॉकर में सेव हो जाएंगे और जब भी आप को अपने डॉक्युमेंट्स की जरूरत हो, तो व्हाट्सएप चैट से डॉक्युमेंट को डाउनलोड कर सकते हैं. 

ये डॉक्युमेंट्स किये जा सकते हैं अपलोड

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. ड्राइविंग लाइसेंस
  4. 10वीं क्लास का सर्टिफिकेट
  5. वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (Vehicle Registration Certificate)
  6. इंश्योरेंस पॉलिसी (टू-व्हीलर)
  7. 10वीं क्लास की मार्कशीट
  8. 12वीं क्लास की मार्कशीट
  9. बीमा पॉलिसी दस्तावेज (डिजीलॉकर पर उपलब्ध जीवन और सामान्य बीमा) 

इस धनतेरस गोल्‍ड मार्केट में रहेगी रौनक, 20% बढ़ सकती है बिक्री, हाई रिटर्न के लिए खरीद सकते हैं सोना

ऐसे करें इस्तेमाल 

  • सबसे पहले +91-9013151515 नंबर को अपने मोबाइल में सेव करें. 
  • इसके बाद व्हाट्सएप के चैट बॉक्स में Hi का मैसिज करें. 
  • चैटबॉक्स के एक्टिव होने के बाद आपको अपने डिजीलॉकर खुलवाने के लिए कुछ जरूरी दिशानिर्देश दिखाई देंगे, जिन्हे फॉलो करने के बाद आपका डिजीलॉकर खुल जाएगा. जिसमें आप पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सीबीएसई मार्कशीट, आरसी जैसे डॉक्युमेंट्स को अपलोड कर सकते हैं.
  • डिजीलॉकर ऐप और वेबसाइट एक ही तरीके से काम करते हैं, इसमें आप को वेरिफिकेशन के लिए अपने आधार नंबर का इस्तेमाल करना होगा.
  • आधार नंबर दर्ज करने के बाद चैटबॉट इसे वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) की मदद से वेरिफाइ करेगा.
  • अंत में सभी दस्तावेज व्हाट्सएप से डाउनलोड हो जाएंगे.

(Article by Malvika Chawla)

Digital India Documentation Digital Infrastructure