scorecardresearch

Netflix पर फिल्में, वेबसीरीज देखने के लिए अलग से नहीं करना होगा भुगतान, इस ब्रॉडबैंड सर्विस ने लॉन्च की खास स्कीम

ACT फाइबरनेट के चुनिंदा ग्राहकों को नेटफ्लिक्स के बेसिक प्लान के लिए अलग से भुगतान नहीं करना होगा.

ACT फाइबरनेट के चुनिंदा ग्राहकों को नेटफ्लिक्स के बेसिक प्लान के लिए अलग से भुगतान नहीं करना होगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Netflix Basic Plan free

Netflix Basic Plan Free: ACT फाइबरनेट अपने कुछ चुनिंदा प्लान पर ग्राहकों को नेटफ्लिक्स बेसिक प्लान की सौगात दे रहा है.

ACT Fibernet Users Can Now Enjoy Netflix for Free : अब नेटफ्लिक्स (Netflix) पर फिल्में, वेबसीरीज देखने के लिए यूजर को अलग से भुगतान नहीं करना होगा. ब्रॉडबैंड कंपनी एसीटी फाइबरनेट (ACT Fibernet) ने इसके लिए एक खास स्कीम की पेशकश की है. ACT फाइबरनेट के इस खास स्कीम को लेने वाले कस्टमर को नेटफ्लिक्स के बेसिक प्लान के लिए अलग से भुगतान नही करना होगा. यह नेटफ्लिक्स ऑफर पहले से मौजूद एसीटी फाइबरनेट की सुविधा वाले शहरों में और उन नए ग्राहकों के लिए है जिन्होंने हाल ही में दूसरे ब्रॉडबैंड को छोड़कर नए एसीटी बंडल को अपनाया है. इन्हीं दोनों कैटेगरी वाले ग्राहकों के लिए यह नेटफ्लिक्स ऑफर लागू है. खास बात ये है कि इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 199 रुपये वाले मंथली नेटफ्लिक्स बेसिक प्लान का एक्सेस मिलेगा. इस प्लान का लाभ लेते वक्त ग्राहक को एक समय में सिर्फ एक डिवाइस (स्मार्टफोन) पर कंटेंट डाउनलोड करने और देखने की अनुमति होगी.

इतने रुपये के ACT प्लान पर मिल रहा फ्री नेटफ्लिक्स

दिल्ली में ACT फाइबरनेट के ग्राहकों को 799 रुपये के बंडल पर नेटफ्लिक्स बेसिक प्लान का ऑफर मिलेगा. ऐसे ही अन्य शहरों में अलग प्लान के लिए चार्ज तय हैं. अगर आप ACT फाइबरनेट का पहले से ही ग्राहक हैं और चाहते हैं कि आपको नेटफ्लिक्स का स्टैंडर्ड प्लान मिले तो उसके लिए आपको अतिरिक्त 300 रुपये चुकाने होंगे. वहीं अगर आप नेटफ्लिक्स प्रीमियम प्लान चाहते हैं तो उसके लिए ACT फाइबरनेट के मंथली बंडल के साथ अतिरिक्त 450 रुपये चुकाने होंगे.

Advertisment

जिन लोगों ने पहले से ही नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन ले रखा है वे ACT स्ट्रीमिंग बंडल की मंथली चार्ज में बदलावकर पैसे की बचत कर सकते हैं. और ऐसे में बेसिक प्लान के लिए उन्हें अत्तिरिक्त पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है. हालांकि जब वे स्टैंडर्ड या प्रीमियम प्लान चाहते हैं तो उन्हें नियमित प्लान चार्ज से कम खर्च करना पड़ता है. ऐसे में वे पैसे की बचत कर पाते हैं.

क्र. सं.शहरप्लान का नामस्पीडडाटा (FUP)कीमत
1दिल्लीACT सिल्वर प्रोमो स्ट्रीमिंग150 Mbpsअनलिमिटेड डेटा799
2दिल्लीACT प्लेटिनम प्रोमो स्ट्रीमिंग250 Mbpsअनलिमिटेड डेटा1049
3 दिल्लीACT डायमंड प्रोमो स्ट्रीमिंग300 Mbpsअनलिमिटेड डेटा1349
4दिल्लीACT डेलगिगा1 Gbpsअनलिमिटेड डेटा1999

नेटफ्लिक्स के बेसिक प्लान में ग्राहक को अनलिमिटेड फिल्म, टीवी शो, मोबाइल गेम का एक्सेस मिलता है साथ ही उन्हें एक समय में एक डिवाइस पर 720 पिक्सल का कंटेंट देखने और डाउनलोड करना का एक्सेस भी मिलता है. अगर ग्राहक अतिरिक्त चार्ज देकर पुराने प्लान से स्टैंडर्ड या प्रीमियम की तरफ जाता है तो कंटेंट की क्वीलिटी बढ़कर क्रमशः दो डिवाइस के लिए Full HD 1080 पिक्सल और प्रीमियम के मामले में  4 डीवाइस पर Ultra HD (4K) कंटेंट देखने और डाउनलोड की अनुमति मिल जाती है.

सामान्य यूजर को चुकाने पड़ते हैं इतने रुपये

यही अगर आप सीधे नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लेते हैं, तो बेसिक के लिए 199 रुपये, स्टैंडर्ड के लिए 499 रुपये और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए 649 रुपये खर्च करते हैं.

Ott Netflix