/financial-express-hindi/media/post_banners/EEBg67ZgIm3IxjX8MMQz.jpg)
iPhone 15 launch effect: Apple ने अपने पोर्टफोलियो से कुछ पुराने iPhones को भी हटा दिया है.
iPhone 15 launch effect: Apple के सालाना iPhone लॉन्च इवेंट का दो कारणों से सबसे ज्यादा इंतजार किया जाता है. पहला यह कि इस दिन कंपनी एक नए मोबाइल से पर्दा उठाती है, दूसरा, इसके लॉन्च के बाद से ऐपल के बाकी सेट्स के दाम गिर जाते हैं. जैसा कि हर साल होता है, Apple ने iPhone 15 सीरीज की शुरुआत के बाद एक बार फिर अपने मौजूदा iPhone लाइनअप में कुछ बदलाव लागू किए हैं. ऐपल ने अपने कई मॉडलों के दाम कर दिए हैं. ग्राहकों के पास अब iPhones की एक सीरीज को एक्सप्लोर करने और चुनने का अवसर है. Apple ने अपने पोर्टफोलियो से कुछ पुराने iPhones को भी हटा दिया है.
Apple iPhone 14 (128GB): 65,999 रुपये
Apple ने अपने पिछले साल के फ्लैगशिप फोन - iPhone 14, 128GB मॉडल की कीमत 79,900 रुपये से घटाकर 65,999 रुपये कर दी है. iPhone 14 में 6.1 इंच का डिस्प्ले है और यह A15 बायोनिक चिप द्वारा संचालित है. फोन में 12MP चौड़ा और 12MP UW रियर कैमरा सेटअप और 12MP ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा है. यह ब्लू और स्टारलाइट कलर शेड्स के लिए है. पर्पल और मिडनाइट की कीमत 67,990 रुपये है. 256GB मॉडल की कीमत में भी गिरावट आई है. इसकी कीमत फिलहाल 67,990 रुपये की जगह 77,990 रुपये है. 512GB की कीमत 99,900 रुपये है.
Apple iPhone 14 Plus (128GB): 76,990 रुपये
iPhone 14 Plus 128GB मॉडल की कीमत में 14 फीसदी की कटौती हुई है, जिससे कीमत 89,900 रुपये से घटकर 76,990 रुपये हो गई है. 256GB मॉडल की कीमत 99,900 रुपये के बजाय 89,900 रुपये है जबकि 512GB मॉडल की कीमत 1,19,900 रुपये के बजाय 1,09,900 रुपये है.
Apple iPhone 13 (128GB) 59,900 रुपये
iPhone 13 का 128GB संस्करण अब 20,000 रुपये की कीमत में गिरावट के बाद 59,990 रुपये में बिक रहा है. स्मार्टफोन में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है और यह A15 बायोनिक चिप द्वारा संचालित है. 256GB मॉडल 89,900 रुपये के बजाय 69,900 रुपये में उपलब्ध है. 512GB मॉडल की कीमत 89,900 रुपये है.
Apple iPhone 12 (64GB) 48,990 रुपये
iPhone 12, 64GB मॉडल को अब 16,910 रुपये की कीमत में कटौती के बाद 48,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. 256GB मॉडल की कीमत 64,990 रुपये है। फोन में 6.1 इंच का डिस्प्ले है और यह A14 बायोनिक चिप द्वारा संचालित है.