scorecardresearch

AI-powered chatbots: मेटा लॉन्च करेगा AI से चलने वाला चैटबॉक्स, इंसानों के जैसे होगी बात, क्या है यह फीचर?

Meta to bring AI-powered chatbots: मार्क जुकरबर्ग की स्वामित्व वाली कंपनी मेटा (Meta) भी एआई चैटबॉक्स (AI-powered chatbots) की दुनिया में कदम रखने जा रही है.

Meta to bring AI-powered chatbots: मार्क जुकरबर्ग की स्वामित्व वाली कंपनी मेटा (Meta) भी एआई चैटबॉक्स (AI-powered chatbots) की दुनिया में कदम रखने जा रही है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
380d6742-9f25-4829-afa5-c11c9f759c9e

Meta to bring AI-powered chatbots: फेसबुक और इंस्टाग्राम के साथ-साथ अन्य मेटा सोशल मीडिया साइटों पर यूजर्स इंसानों की तरह चैटबॉट्स के साथ बातचीत कर सकते हैं. (Photo Reuters)

Meta to bring AI-powered chatbots: ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां AI का विकास न हुआ हो. ChatGPT के लॉन्च के बाद AI का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है. अब खबर आ रही है कि मार्क जुकरबर्ग की स्वामित्व वाली कंपनी मेटा (Meta) भी एआई चैटबॉक्स (AI-powered chatbots) की दुनिया में कदम रखने जा रही है. फाइनेंशियल टाइम्स की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा अगले महीने की शुरुआत में कई व्यक्तियों के साथ एआई-संचालित चैटबॉट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. फेसबुक और इंस्टाग्राम के साथ-साथ अन्य मेटा सोशल मीडिया साइटों पर यूजर्स इंसानों की तरह चैटबॉट्स के साथ बातचीत कर सकते हैं. यह कदम तब आया है जब मेटा अपने प्लेटफॉर्म पर जुड़ाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. माना जा रहा है कि ये फीचर लॉन्च होने के बाद यूजर्स को अब इन सोशल मीडिया साइट्स चलने और मजा आएगा.

Also Read: SC on Manipur Violence: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, मणिपुर में कानून-व्यवस्था और संवैधानिक मशीनरी पूरी तरह ध्वस्त, डीजीपी को किया तलब

प्राइवेसी को लेकर है चिंता

Advertisment

एक स्टडी के अनुसार, ये चैटबॉट कई अलग-अलग लुक में रहेंगे. जैसे एक जो यूजर्स को एक सर्फर की तरह यात्रा संबंधी सलाह देगा और दूसरा जो अब्राहम लिंकन की तरह लगता है. इसके अलावा, चैटबॉट्स में एक्स्ट्रा यूजर्स डाटा इकठ्ठा करने की क्षमता है, जो मेटा को अपने विज्ञापनों को और प्रभावी बनाने में मदद करेगा. इकठ्ठा किये गए डाटा से यूजर्स को उनके मन के हिसाब से विज्ञापन दिखाने में सहूलियत होगी. हालांकि जानकार प्राइवेसी भंग की आशंका भी जाता रहे हैं.

Also Read: ITR Late Filing: वक्त पर नहीं भर पाए इनकम टैक्स रिटर्न? आपके पास अब क्या है उपाय? कितना हो सकता है नुकसान?

यूजर्स एक्सपीरिएंस को बढ़ावा दे रहा मेटा

इससे पहले, मेटा ने "मेटावर्स" में यूजर इंटरेक्शन को बढ़ाने वाली सुविधाओं की एकसीरीज शुरू की थी. मेटा द्वारा इंस्टाग्राम और मैसेंजर के लिए लॉन्च की गई नई क्षमताओं से पूरे यूजर्स एक्सपीरिएंस को बढ़ावा मिला. टेक दिग्गज ने मेटा अवतार, एनिमेटेड स्टिकर और सोशल स्टिकर लॉन्च किए. इनमें से सभी फीचर्स ने के नया वैल्यू एड किया है और यूजर की सहूलियत को बढ़ाया है. मेटा के अलावा अन्य लोकप्रिय कंपनियां भी अपने यूजर्स को एआई-संचालित चैटबॉट तक पहुंच प्रदान करने में रुचि रखती हैं. स्नैपचैट ने फरवरी में अपना "माई एआई" चैटबॉट पेश किया, जो ओपनएआई (OpenAI) की जीपीटी तकनीक द्वारा संचालित है. यहां यूजर्स एआई के साथ बातचीत कर सकते हैं.

Metaverse Artificial Intelligence Meta