scorecardresearch

ChatGPT जैसी AI Technology रोमांचक, लेकिन इसमें जोखिम मौजूद: CAG

CAG on ChatGPT: भारत के कंट्रोलर और ऑडिट जनरल (CAG) ने बुधवार को कई तकनीकी विशेषज्ञों की बातों को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ChatGPT जैसी एआई AI Technology एक रोमांचक तकनीक होने के बावजूद पूर्वाग्रह के संभावित जोखिम के साथ आती हैं.

CAG on ChatGPT: भारत के कंट्रोलर और ऑडिट जनरल (CAG) ने बुधवार को कई तकनीकी विशेषज्ञों की बातों को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ChatGPT जैसी एआई AI Technology एक रोमांचक तकनीक होने के बावजूद पूर्वाग्रह के संभावित जोखिम के साथ आती हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
ChatGPT जैसी AI Technology रोमांचक, लेकिन इसमें जोखिम मौजूद: CAG

CAG on ChatGPT: नेशनल ऑडिटर गिरीश चंद्र मुर्मू ने "एआई और डेटा एनालिटिक्स" विषय पर आधारित एक सेमिनार को संबोधित करते हुए यह बात कही.

CAG on ChatGPT: भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (CAG) ने बुधवार को कई तकनीकी विशेषज्ञों की बातों को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ChatGPT जैसी एआई AI Technology एक रोमांचक तकनीक होने के बावजूद पूर्वाग्रह के संभावित जोखिम के साथ आती हैं. नेशनल ऑडिटर गिरीश चंद्र मुर्मू ने "एआई और डेटा एनालिटिक्स" विषय पर आधारित एक सेमिनार को संबोधित करते हुए यह बात कही.

CAG का क्या है कहना?

नेशनल ऑडिटर गिरीश चंद्र मुर्मू ने कहा कि "एआई प्रौद्योगिकियां रोमांचक होने के साथ-साथ अपने साथ कुछ हद तक जोखिम भी लाती हैं. सार्वजनिक क्षेत्र में एआई इम्प्लीमेंटेशन से जुड़ा सबसे महत्वपूर्ण जोखिम पूर्वाग्रह की संभावना है.

Advertisment

गेहूं की कीमतों में 20 दिनों से गिरावट जारी, गर्मी बढ़ने से घट सकता है पैदावार

ChatGPT एक रोमांचक तकनीक

गौरतलब की ChatGPT को पाथ ब्रेकिंग तकनीक के रूप में देखा जाता है हालांकि कई लोगों ने इसपर पक्षपातपूर्ण प्रतिक्रिया देने का आरोप लगाए हैं. गिरीश चंद्र मुर्मू ने एआई की सीखने और खुद को बेहतर बनाने की क्षमता के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र में एआई कार्यान्वयन का एक और जोखिम, व्यक्तियों के लिए गोपनीयता की चिंता है."

Russia-Ukraine Conflict: रूस-यूक्रेन के जंग को हुए एक साल, 12 महीनों में क्या कुछ बदला?

भारत दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता एआई इकोसिस्टम

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव अलकेश कुमार शर्मा ने अपने भाषण में बताया कि भारत दुनिया में तीसरा और सबसे तेजी से बढ़ता एआई इकोसिस्टम है. उन्होंने आगे कहा कि डिजिटल परिवर्तन के इस युग में, एआई टेक्नोलॉजी की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है. शर्मा ने आगे कहा कि कैसे सरकार नीति निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रही है और भारत में स्टार्ट-अप इकोसिस्टम के विकास को बढ़ावा दे रही है.

Chatgpt Cag