/financial-express-hindi/media/post_banners/K8Jm1N4ARJ5WDTuTf0aK.jpg)
भारती एयरटेल (Bharti Airtel) मोबाइल सब्सक्राइबर जोड़ने के मामले में सबसे आगे रही.
भारत का टेलिकॉम सब्सक्राइबर बेस अक्टूबर में बढ़कर 1.17 बिलियन के पार पहुंच गया. भारती एयरटेल (Bharti Airtel) मोबाइल सब्सक्राइबर जोड़ने के मामले में सबसे आगे रही, जो देश में कुल कनेक्शन के 98 फीसदी से ज्यादा है. सेक्टर रेगुलेटर ट्राई (TRAI) द्वारा बुधवार को जारी मासिक रिपोर्ट में यह सामने आया है. यह लगातार दूसरा महीना है, जब एयरटेल ने सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स की संख्या को जोड़ा है. सितंबर में यह चार साल के अंतराल के बाद सब्सक्राइबर जोड़ने के मामले में टॉप पर आया था.
वोडाफोन, BSNL, MTNL की संख्या घटी
टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) की रिपोर्ट में कहा गया है कि सुनील भारती मित्तल की अगुवाई वाली कंपनी ने अक्टूबर में 3.67 मिलियन नए ग्राहक जोड़े, जिससे उसके कुल वायरलेस ग्राहकों की संख्या अक्टूबर 2020 में 330.28 मिलियन पर पहुंच गई. एयरटेल के बाद रिलायंस जियो (Reliance Jio) आती है, जिसने 2.22 मिलियन नए मोबाइल ग्राहकों को जोड़ा, जिससे उसका कुल सब्सक्राइबर बेस समीक्षाधीन महीने में 406.35 मिलियन पर पहुंच गया. दूसरे चार मोबाइल सर्विस देने वाली कंपनियां- वोडाफोन इंडिया लिमिटेड (VIL), BSNL, MTNL और रिलायंस कम्युनिकेशंस के सब्सक्राइबर की संख्या घटी है.
VIL ने महीने के दौरान सबसे ज्यादा मोबाइल ग्राहक खोए हैं. कंपनी ने 2.65 मिलियन ग्राहक गंवाए, जिससे उसका वायरलेस सब्सक्राइबर बेस घटकर अक्टूबर में 292.83 हो गया. BSNL ने 10,208 ग्राहक, MTNL ने 7,307 ग्राहक और रिलायंस कम्युनिकेशंस ने 1,488 मोबाइल ग्राहकों को गंवाया है. हालांकि, देश में कुल टेलिकॉम सब्सक्राइबर बेस सितंबर 2020 में 1,168.66 मिलियन से बढ़कर अक्टूबर में 1,171.8 मिलियन पर पहुंच गया.
कोविड वैक्सीन के डिजिटल प्लेटफॉर्म को कैसे बनाया जाए मजबूत? समाधान दीजिए, 40 लाख जीतिए
कुल वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ी
रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या सितंबर 2020 के आखिर के 1,148.58 मिलियन से बढ़कर अक्टूबर 2020 के आखिर में 1,151.81 मिलियन पर पहुंच गई. वायरलाइन सब्सक्राइबर की संख्या सितंबर के 20.08 मिलियन से घटकर अक्टूबर में 19.99 मिलियन पर पहुंच गई. सेगमेंट में सितंबर में थोड़ी सी ग्रोथ देखी गई थी.
वायरलाइन सेगमेंट में, रिलायंस जियो ने सबसे ज्यादा 2,45,912 सब्सक्राइबर्स जोड़े. इसके बाद भारती एयरटेल ने 48,397 फिक्स्ड लाइन कनेक्शन जोड़े. फिर VIL ने 9,400 सब्सक्राइबर और Quadrant ने 5,198 ग्राहक जोड़े हैं. सरकार द्वारा संचालित BSNL अक्टूबर में वायरलाइन ग्राहकों के मामले में सबसे बुरी हालत में रही. कंपनी ने 1,76,408 ग्राहकों को गंवाया है.