scorecardresearch

Sim Card : 10 मिनट में आप तक पहुंचेगा सिमकार्ड, एयरटेल ने ब्लिंकिट के साथ की साझेदारी, सिर्फ 49 रुपये करने होंगे खर्च

Airtel Sim Card : अब आपको नया मोबाइल कनेक्शन लेना है, तो आपको सिमकार्ड के लिए कहीं नहीं जाना होगा. आपके घर तक सिर्फ 10 मिनट में नया सिमकार्ड पहुंच जाएगा. यानी अब आपको यह सुविधा घर बैठे मिलने वाली है.

Airtel Sim Card : अब आपको नया मोबाइल कनेक्शन लेना है, तो आपको सिमकार्ड के लिए कहीं नहीं जाना होगा. आपके घर तक सिर्फ 10 मिनट में नया सिमकार्ड पहुंच जाएगा. यानी अब आपको यह सुविधा घर बैठे मिलने वाली है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
airtel, blinkit, airtel partner with blinkit, airtel sim card

Airtel : भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों तक 10 मिनट में सिम कार्ड पहुंचाने के लिए क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट के साथ साझेदारी की है. Photograph: (AI Generated)

Bharti Airtel Partners with Blinkit : अब आपको नया मोबाइल कनेक्शन लेना है, तो आपको सिमकार्ड के लिए कहीं नहीं जाना होगा. आपके घर तक सिर्फ 10 मिनट में नया सिमकार्ड पहुंच (Sim Card at Your Door) जाएगा. यानी अब आपको यह सुविधा घर बैठे मिलने वाली है. इसके लिए टेलिकॉम आपरेटर भारती एयरटेल ने ब्लिंकिट के साथ साझेदारी की है.

किन शहरों से शुरू होगी सर्विस 

भारती एयरटेल ने मंगलवार को यह जानकारी दी है कि उसने अपने ग्राहकों तक 10 मिनट में सिम कार्ड (Airtel Sim Card) पहुंचाने के लिए क्विक कमर्शियल प्लेटफॉर्म (quick commerce platforms) ब्लिंकिट के साथ साझेदारी की है. इस पेशकश के शुरुआती चरण में सिम पहुंचाने की सेवा दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, अहमदाबाद, सूरत, चेन्नई, भोपाल, इंदौर, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, लखनऊ, जयपुर, कोलकाता और हैदराबाद सहित 16 प्रमुख शहरों में उपलब्ध होगी.

Advertisment

49 रुपये के शुल्क पर मिलेगी सुविधा

एक बयान के अनुसार, समय के साथ इसमें अन्य शहरों और कस्बों को जोड़ा जाएगा. बयान के मुताबिक, इस पहल के तहत ग्राहक 49 रुपये के शुल्क पर 10 मिनट में अपने घर पर सिम कार्ड (Sim Card) पा सकेंगे. सिम कार्ड मिलने के बाद ग्राहक निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आधार आधारित केवाईसी प्रमाणीकरण के जरिये नंबर को सक्रिय कर सकते हैं. 

अन्य शहरों में भी बढ़ाने की योजना

इस साझेदारी पर भारती एयरटेल के मार्केटिंग डायरेक्टर निदेशक सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि एयरटेल में हमारा लक्ष्य ग्राहकों के जीवन को सरल बनाना है. आज हम 16 शहरों में ग्राहकों के घरों तक 10 मिनट में सिम कार्ड पहुंचाने के लिए ब्लिंकिट के साथ साझेदारी करके रोमांचित हैं. सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि समय के साथ हम इस साझेदारी को अन्य शहरों में बढ़ाने की योजना बना रहे हैं. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस सुविधा (Airtel New Facility for Customers) का फायदा पहुंचाया जा सके. 

Blinkit Bharti Airtel