scorecardresearch

Airtel के 5 सस्ते-बेस्ट रिचार्ज प्लान, खर्च होंगे 250 रु से कम, अनलिमिटेड कॉलिंग, 4G डेटा समेत ये फायदे

आइए एयरटेल (Airtel) के पांच सस्ते और बेस्ट रिचार्ज प्लान्स के बारे में जानते हैं.

आइए एयरटेल (Airtel) के पांच सस्ते और बेस्ट रिचार्ज प्लान्स के बारे में जानते हैं.

author-image
FE Online
New Update
airtel five best cheapest data plan unlimited calling high-speed 4g data free SMS and many more benefits

आइए एयरटेल (Airtel) के पांच सस्ते और बेस्ट रिचार्ज प्लान्स के बारे में जानते हैं.

airtel five best cheapest data plan unlimited calling high-speed 4g data free SMS and many more benefits आइए एयरटेल (Airtel) के पांच सस्ते और बेस्ट रिचार्ज प्लान्स के बारे में जानते हैं.

देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसकी वजह से ज्यादातर लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से घर से फोन के जरिए जुड़े हैं. इसके अलावा अधिकतर सराकरी और निजी कर्मचारी अपने दफ्तर का काम भी घर से कर रहे हैं. ऐसे में सभी लोगों को एक अच्छे प्रीपेड प्लान की जरूरत है. देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में से एक एयरटेल काफी सस्ते रिचार्ज प्लान में बेहतर बेनेफिट्स दे रही है. कंपनी के 250 रुपये तक के प्लान्स में ग्राहकों को 1.5GB तक का डेटा मिल रहा है. आइए एयरटेल (Airtel) के पांच सस्ते और बेस्ट रिचार्ज प्लान्स के बारे में जानते हैं.

19 रुपये

Advertisment

एयरटेल के इस प्लान की वैलिडिटी दो दिन की है. इसमें ग्राहकों को 200MB का डेटा मिल रहा है. इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉल का भी ऑफर मौजूद है.

149 रुपये

एयरटेल के इस प्लान में ग्राहकों को 2GB डेटा मिलेगा. यह डेटा 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आएगा. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल और 300 एसएमएस मिल रहे हैं. इसके अलावा अतिरिक्त बेनेफिट्स में Wynk Music और Airtel Xstream का एक्सेस भी शामिल है.

179 रुपये

इस रिचार्ज पालन की भी वैलिडिटी 28 दिन है. प्लान में 2GB डेटा मिल रहा है. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एसएमएस का बेनेफिट भी शामिल हैं. इस प्लान की खासियत यह है कि इस रिचार्ज प्लान में भारती AXA लाइफ की ओर से 2 लाख रुपये का टर्म लाइफ इंश्योरेंस भी मिलेगा. मनोरंजन के लिए इस प्लान में ZEE5 प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, Free Hellotunes, Wynk Music और Airtel Xstream भी शामिल है.

Samsung Galaxy A21s Vs Realme 6 Pro Vs Redmi Note 9 Pro Max: कौन-सा स्मार्टफोन है बेहतर; जानें कीमत, कैमरा और फीचर्स

219 रुपये

एयरटेल के 219 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में रोजाना 1GB का डेटा मिलेगा. इसके साथ अनलिमिटिड कॉल और 100 एसएमएस प्रतिदिन भी मिलेंगे. वैलिडिटी 28 दिनों की है. मनोरंजन के लिए प्लान में अतिरिक्त बेनेफिट्स के तौर पर ZEE5 का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, Free Hellotunes, Wynk Music और Airtel Xstream का एक्सेस मिल रहा है.

249 रुपये

एयरटेल के इस प्लान में 28 दिनों तक रोजाना 1.5GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस प्रति दिन भी मिलेंगे. एडिशनल बेनेफिट्स में Airtel Xstream Premium, Free Hellotunes, Wynk Music मनोरंजन के लिए हैं.

Airtel