/financial-express-hindi/media/post_banners/v2tsLwrSyVhQQJvmS1ru.jpg)
India's 5G trail: दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों भारती एयरटेल (Bharti Airtel), रिलायंस जियो (Reliance Jio) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने 5जी टेक्नोलॉजी के परीक्षण (5G ट्रायल) के लिए आवेदन जमा किए हैं. दूरसंचार उद्योग से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने कहा कि एयरटेल ने देश में 5जी परीक्षण के लिए हुवावे, जेडटीई, एरिक्सन और नोकिया के साथ हाथ मिलाया है, जबकि जियो ने ट्रायल के लिए सैमसंग के साथ साझेदारी की है.
जानकार सूत्रों ने बताया कि वोडाफोन आइडिया ने भी 5जी परीक्षण के लिए आवेदन किया है और इसके लिए हुवावे, जेडटीई, एरिक्सन और नोकिया के साथ भागीदारी की है. अनुमान है कि देश में 5जी ट्रायल जनवरी-मार्च के बीच शुरू हो जाएंगे.
ट्रायल के लिए सभी कंपनियों को स्पेक्ट्रम
इस संबंध में भेजे गए ई-मेल का भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है. पिछले महीने, दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि सरकार सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को 5जी नेटवर्क के परीक्षण के लिए स्पेक्ट्रम देगी. सरकार की इस घोषणा से चीन की दूरसंचार उपकरण मैन्युफैक्चरर हुवावे को बड़ी राहत मिली थी, जिसे अमेरिका में प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है.
WhatsApp पेमेंट सर्विस अगले 4-5 महीने में हो सकती शुरू, कंपनी को माननी पड़ी सरकार की ये शर्त
टेक इनोवेशन, हाई क्वालिटी नेटवर्क इंडस्ट्री में फूंकेंगे जान
हुवावे इंडिया के सीईओ जे शेन के मुताबिक, कंपनी का मानना है कि केवल टेक्नोलॉजी इनोवेशंस और हाई क्वालिटी नेटवर्क ही भारत की टेलिकॉम इंडस्ट्री में फिर से जान फूंक सकते हैं. हमें भारत सरकार और इंडस्ट्री पर पूरा भरोसा है कि वे भारत के लिए दीर्घकालिक फायदों और क्रॉस इंडस्ट्री डेवलपमेंट को देखते हुए बेस्ट टेक्नोलॉजी पर दांव लगाएंगे.