/financial-express-hindi/media/media_files/g1sOUNYtfKKJ4M1VkIo1.jpg)
Airtel New Offer: एयरटेल के इन-फ्लाइट रोमिंग प्लान्स की कीमत 195 रुपये से शुरू होती है. (Reuters)
Bharti Airtel In-Flight Roaming Packs: अब आप जमीन से हजारों फीट ऊपर न सिर्फ हाई-स्पीड इंटरनेट ब्राउजिंग का आनंद ले पाएंगे, बल्कि अपने फैमिली मेंबर्स, दोस्तों या रिश्तेदारों से बात भी कर पाएंगे. असल में भारत के अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं में से एक भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए इन-फ्लाइट रोमिंग प्लान (Airtel In-Flight Roaming Pack) पेश किया है. इन-फ्लाइट रोमिंग प्लान के जरिए यूजर्स उड़ान के दौरान भी एयरटेल के नेटवर्क से कनेक्ट रह सकेंगे. कंपनी ने ये प्लान्स अपने पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों तरह के ग्राहकों के लिए लॉन्च किए हैं. इन प्लान्स की मदद से एयरटेल के यूजर्स हवाई जहाज में यात्रा करने के दौरान भी एयरटेल नेटवर्क का इस्तेमाल कर पाएंगे.
रोमिंग प्लान्स की कीमत 195 रुपये से शुरू
एयरटेल के इन-फ्लाइट रोमिंग प्लान्स (Airtel New Offer) की कीमत 195 रुपये से शुरू होती है. जिन प्रीपेड उपभोक्ताओं ने 2997 रुपये और पोस्टपेड उपभोक्ताओं ने 3999 रूपये या उससे अधिक का रोमिंग पैक ले रखा है वें बिना किसी अतिरिक्त लागत के खुद ही इन-फ्लाइट रोमिंग के लाभ प्राप्त कर पाएंगे. भारती एयरटेल के कस्टमर एक्सपीरियंस एंड मार्केटिंग के डायरेक्टर अमित त्रिपाठी ने इस प्लान की शुरूआत पर कहा कि एयरटेल पूरे देश में यूजर्स को बिना किसी रुकावट मोबाइल कनेक्टिविटी प्रदान करने में लीडर रहा है.। आज, हमने इन-फ्लाइट रोमिंग पैक के माध्यम से यही सेवा हवाई यात्रा में भी शुरू किया है. जिससे कंज्यूमर्स हाई स्पीड इंटरनेट और बिना किसी रुकावट वॉयस कॉलिंग का आनंद ले पाएंगे और अपनी हवाई यात्रा के दौरान अपने प्रियजनों से जुड़े रह पाएंगे.
एयरटेल ने बताया कि एयरटेल के प्रीपेड ग्राहक अगर 2997 रुपये वाला प्लान, और पोस्टपेड ग्राहक अगर 3999 रुपये या इससे ऊपर वाले प्लान्स का रिचार्ज कराएंगे तो उन्हें ऑटोमैटिकली इन-फ्लाइट्स रोमिंग प्लान्स के सभी फायदे बिना किसी अतिरिक्त कीमत के मिलेंगे. बता दें कि एयरटेल ने पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ग्राहकों के लिए एक-जैसी कीमत और बेनिफिट्स वाले प्लान्स लॉन्च किए हैं.
दोनों ग्राहकों के लिए एयरटेल इन-फ्लाइट प्लान्स
- पहला प्लान 195 रुपये का है. इस प्लान में 24 घंटे की वैधता के साथ 250MB डेटा, 100 मिनट आउटगोइंग कॉल, और 100 आउटगोइंग एसएमएस की सुविधा दी जाएगी.
- दूसरा प्लान 295 रुपये का है. इस प्लान में 24 घंटे की वैधता के साथ 500MB डेटा, 100 मिनट आउटगोइंग कॉल, और 100 आउटगोइंग एसएमएस की सुविधा दी जाएगी.
- तीसरा प्लान 595 रुपये का है. इस प्लान में 24 घंटे की वैधता के साथ 1GB डेटा, 100 मिनट आउटगोइंग कॉल, और 100 आउटगोइंग एसएमएस की सुविधा दी जाएगी.
19 फ्लाइंग एयरलाइंस में मिलेगी बेस्ट कनेक्टिविटी
एयरटेल ने अपने ग्राहकों को यह सुविधा मुहैया कराने के लिए एरोमोबाइल के साथ पार्टनरशिप की है ताकि वो अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय सेक्टर्स के 19 फ्लाइंग एयरलाइंस में बेस्ट कनेक्टिविटी प्रदान कर सकें. कंपनी ने अपने ग्राहकों की हर समस्या का हर समय समधान करने के लिए 24*7 कॉन्टैक्ट सेंटर की भी व्यवस्था की है. कंपनी ने एक खास व्हाट्सऐप नंबर - 99100-99100 भी जारी किया है, जिसके जरिए ग्राहक कॉल करके रियल टाइम कस्टमर केयर सपोर्ट पा सकेंगे.