/financial-express-hindi/media/post_banners/U0QMXHf62PdhLeY0AgV9.jpg)
Image: Reuters
Image: Reutersटेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Airtel) 599 रुपये में एक नया प्रीपेड प्लान लेकर आई है. इस प्लान के साथ कस्टमर्स को 4 लाख रुपये का टर्म लाइफ इंश्योरेंस भी मिलेगा. इस पेशकश के लिए कंपनी ने भारती AXA लाइफ इंश्योरेंस के साथ साझेदारी की है. एयरटेल का यह प्रॉडक्ट फिलहाल तमिलनाडु और पुडुचेरी के कस्टमर्स के लिए है. आने वाले कुछ महीनों में इसे पूरे देश में कस्टमर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
599 रुपये वाले नए प्लान में यूजर्स को फ्री इंश्योरेंस कवर के साथ जो अन्य बेनिफिट मिलेंगे, उनमें हर दिन 2GB डाटा, अनलिमिटेड लोकल+STD कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS शामिल हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है.
प्रत्येक रिचार्ज के साथ कंटीन्यू हो जाएगा कवर
कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, 599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान पर हर रिचार्ज के साथ इंश्योरेंस कवर ऑटोमैटिक तरीके से 3 माह के लिए कंटीन्यू हो जाएगा. 599 रुपये का पहला रिचार्ज कराने के बाद कस्टमर्स को इंश्योरेंस के लिए खुद को इनरॉल कराना होगा. कस्टमर्स SMS, एयरटेल थैंक्स ऐप या एयरटेल के अधिकृत रिटेल स्टोर के जरिए ऐसा कर सकते हैं.
मेडिकल टेस्ट की जरूरत नहीं
एयरटेल के मुताबिक, 18-54 आयु वर्ग वाले किसी भी कस्टमर को इंश्योरेंस कवर मिलेगा. इसके लिए अतिरिक्त पेपरवर्क या मेडिकल परीक्षण नहीं कराना होगा. रिचार्ज कराने और इंश्योरेंस के लिए रजिस्टर्ड होने के बाद यूजर्स को इंश्योरेंस का सर्टिफिकेट तुरंत डिजिटली मिल जाएगा. कस्टमर चाहें तो इसकी फिजिकल या हार्ड कॉपी अपने एड्रेस पर मंगवा सकते हैं.
249 रु वाले प्लान में भी मिलता है इंश्योरेंस
एयरटेल अपने 249 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ भी अब 4 लाख रुपये का टर्म लाइफ इंश्योरेंस देती है. इस पेशकश को कंपनी ने मई 2019 से शुरू किया है और इसके लिए HDFC लाइफ के साथ पार्टनरशिप की है. इंश्योरेंस के अलावा 249 रुपये वाले एयरटेल के प्लान के साथ कस्टमर को हर दिन 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री SMS हर दिन 28 दिन की वैलिडिटी पर मिलते हैं.
साथ में एयरटेल Xstream App Premium का सब्सक्रिप्शन, विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन, 1 साल वैलिडिटी वाली नॉर्टन मोबाइल सिक्योरिटी और 28 दिन वैलिडिटी वाला शॉ एकेडमी का 4 सप्ताह का फ्री कोर्स भी उपलब्ध है.
इस प्लान के साथ मिलने वाले इंश्योरेंस के लिए भी कस्टमर को किसी भी तरह के मेडिकल चेकअप या दस्तावेज जमा करने की जरूरत नहीं है. यह टर्म प्लान पहले रिचार्ज से ही एक्टिवेट हो जाएगा और जब तक रिचार्ज एक्टिवेट रहेगा, तब तक ये प्लान भी अपडेट रहेगा. यह कवर भी 18 से 54 साल की उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध है और इसमें इनरॉल करने की प्रॉसेस भी 599 रुपये वाले प्लान जैसी ही है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us