scorecardresearch

Airtel ने लॉन्च किया 179 रु का नया प्रीपेड प्लान, कॉल और डेटा के साथ मिलेगा 2 लाख का लाइफ इंश्योरेंस कवर

इस पैक के साथ भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस का दो लाख रुपये का जीवन बीमा कवर भी शामिल है.

इस पैक के साथ भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस का दो लाख रुपये का जीवन बीमा कवर भी शामिल है.

author-image
PTI
New Update
Airtel ने लॉन्च किया 179 रु का नया प्रीपेड प्लान, कॉल और डेटा के साथ मिलेगा 2 लाख का लाइफ इंश्योरेंस कवर

इस पैक के साथ भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस का दो लाख रुपये का जीवन बीमा कवर भी शामिल है.

Airtel launches new prepaid plan of 179 rupees comes wth life insurance cover of 2 lakh इस पैक के साथ भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस का दो लाख रुपये का जीवन बीमा कवर भी शामिल है.

टेलिकॉम सेक्टर की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने 179 रुपये का प्रीपेड पैक पेश किया है. इस पैक के साथ भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस का दो लाख रुपये का जीवन बीमा कवर भी शामिल है. कंपनी ने बयान में कहा है कि 179 रुपये के इस नए प्रीपेड पैक के जरिये किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल, 2GB डेटा, 300 एसएमएस और भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस का दो लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा. इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन की होगी.

Advertisment

बीमा कवर के लिए दस्तावेजों की जरूरत नहीं

इसे खासतौर पर प्रवेश स्तर के स्मार्टफोन ग्राहकों और सेमी-अर्बन और ग्रामीण बाजारों के फीचर फोन का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए पेश किया गया है. कंपनी ने कहा है कि यह बीमा कवर 18 से 54 साल की आयु के लोगों को उपलब्ध होगा.

इसके लिए किसी तरह के कागजी दस्तावेजों या चिकित्सा परीक्षण की जरूरत नहीं होगी. बीमा पॉलिसी या प्रमाणपत्र तुरंत डिजिटल रूप में भेज दिया जाएगा. आग्रह पर इसकी प्रति भी उपलब्ध कराई जाएगी.

कंपनी ने बयान में कहा है कि इस प्रीपेड बंडल को खरीदने वाले ग्राहक जब भी इस पैक के जरिये रिचार्ज कराएंगे, उन्हें अपने आपको सुरक्षित रखने और अपने परिवार को वित्तीय रूप से सहारा देने का आसान और बेहद सुविधाजनक जरिया उपलब्ध होगा.

मोदी सरकार दे रही है 2 करोड़ रु का इनाम, आपको पूरा करना होगा ये ग्रैंड चैलेंज

Airtel