/financial-express-hindi/media/post_banners/CErccg5yTNWL6ZxLkuir.jpg)
एयरटेल (Airtel) ने 289 रुपये का नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/kNMAn17C8E3fxFKkybA4.jpg)
एयरटेल (Airtel) ने 289 रुपये का नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है जिसमें रोजाना 1.5GB का हाई स्पीड डेटा मिलेगा. इसके साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल भी मिलेगी. नए प्रीपेड प्लान में Zee5 प्रीमियम का एक्सेस भी शामिल है जो 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. 289 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ कंपनी ने 79 रुपये का टॉप-अप वाउचर भी पेश किया है, जिसमें 30 दिनों के लिए Zee5 प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है. Zee5 में आम तौर पर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए 99 रुपये प्रति महीने का भुगतान करना होता है.
प्लान के बेनेफिट्स
ग्राहकों को 289 रुपये के प्रापेड प्लान में अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल के साथ रोजाना 1.5GB का हाई स्पीड डेटा और 100 एसएमएस का बेनेफिट भी मिलेगा. प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. प्लान में Zee5 प्रीमियम के साथ Airtel Xstream प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा जो 400 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और कई मूवी भी ऑफर करता है. प्लान में Wynk म्यूजिक का एक्सेस भी मिलेगा, जो वर्तमान में एयरटेल की वेबसाइट पर दिख रहा है.
साल 2018 में एयरटेल ने 289 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया था जिसमें 48 दिन के लिए 1GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल का बेनेफिट मिलता था. इस प्लान में बदलाव करके इसकी वैलिडिटी को 84 दिन कर दिया गया था. हाालंकि, बाद में टेलिकॉम कंपनी ने इस 289 रुपये के प्लान को बंद कर दिया था और उसे अब नए बेनेफिट्स के साथ पेश किया है.
Dell XPS 13 और XPS 15 प्रीमियम लैपटॉप भारत में लॉन्च, बड़े डिस्प्ले के साथ कई शानदार फीचर्स
79 रु का टॉप अप वाउचर भी लॉन्च
289 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान के अलावा एयरटेल ने 79 रुपये के टॉप अप वाउचर को भी लॉन्च किया है. इसमें 30 दिन की वैलिडिटी के साथ Zee5 प्रीमियम का एक्सेस मिलता है. इस नए टॉप अप को एयरटेल थैंक्स ऐप पर डिजिटल स्टोर सेक्शन के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा.