scorecardresearch

Airtel का 401 रु में नया प्रीपेड प्लान, 1 साल के लिए मिलेगा Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन

टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने ग्राहकों के लिए 401 रुपये में एक नया डेटा पैक लॉन्च किया है.

टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने ग्राहकों के लिए 401 रुपये में एक नया डेटा पैक लॉन्च किया है.

author-image
FE Online
New Update
airtel, Voicezen

The investment will give Airtel preferred access to Voicezen's technologies

airtel launches new prepaid plan of 401 rupees will get Disney+ Hotstar VIP subscription of one year टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने ग्राहकों के लिए 401 रुपये में एक नया डेटा पैक लॉन्च किया है.

टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Airtel) ने ग्राहकों के लिए 401 रुपये में एक नया डेटा पैक लॉन्च किया है जिसमें Disney+ Hotstar VIP का एक साल की वैलिडिटी वाला सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इस ऐप के सब्सक्रिप्शन की कीमत सालाना 399 रुपये है. इसके अलावा इस प्लान में 3GB डेटा मिल रहा है, लेकिन कोई भी वॉयस कॉलिंग या SMS बेनेफिट मौजूद नहीं है. इसके साथ डेटा बेनेफिट रिचार्ज की तारीख से 28 दिनों के लिए है.

Advertisment

भारती एयरटेल पहले से अपने 349 रुपये के अनलिमिटेड कॉम्बो प्रीपेड प्लान में अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन दे रही है. और अब कंपनी ने होटस्टार के साथ भी समझौता किया है. टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक कएयरटेल का यह प्लान सभी सर्किल में रिचार्ज के लिए उपलब्ध है.

वॉयस कॉलिंग और SMS बेनेफिट नहीं

एयरटेल ने काफी समय से कोई नया प्रीपेड प्लान लॉन्च नहीं किया है. कंपनी एक 398 रुपये का प्रीपेड प्लान ऑफर कर रही है जिसमें यूजर को रोजाना 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस का बेनेफिट 28 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलता है. हालांकि, कंपनी के नए लॉन्च हुए 401 रुपये के प्रीपेड प्लान में वॉयस कॉलिंग और एसएमएस बेनेफिट मौजूद नहीं है. इसकी जगह इसमें 28 दिन के लिए 3GB डेटा मिल रहा है.

इसके अलावा कंपनी ने Disney+ Hotstar VIP का 399 रुपये वाले सब्सक्रिप्शन का बेनेफिट जोड़ दिया है. इसमें अच्छी बात यह है कि सब्सक्रिप्शन 365 दिन या एक साल के लिए वैलिड है. एयरटेल ने इस नए प्रापेड प्लान के लिए नियम और शर्तों को भी बताया है. एयरटेल के प्रीपेड यूजर्स इस नए प्लान को साल में केवल एक बार ले सकते हैं जिससे कोई गलत इस्तेमाल नहीं हो.

Jio का धमाकेदार ऑफर! 11 महीने तक फ्री कॉलिंग, अनलिमिटेड SMS; रोज 1.5GB हाईस्पीड डेटा

399 रुपये सालाना में मिलता है ऐप का सब्सक्रिप्शन

एयरटेल ने यह भी बताया है कि ग्राहक 401 रुपये के रिचार्ज पर कोई दूसरा प्रीपेड प्लान भी रिचार्ज करवा सकते हैं. क्योंकि यह एक डेटा पैक है, एयरटेल के ग्राहक किसी भी मूल्य का अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान वॉयस कॉल और एसएमएस बेनेफिट के लिए ले सकते हैं. अगर आप Disney+ Hotstar VIP की मेंबरशिप अलग से लेते हैं, तो यह सालाना 399 रुपये में मिलती है.

Airtel