/financial-express-hindi/media/post_banners/0qjne7VTEJIhHZgateGQ.jpg)
एयरटेल (Airtel) ने दो नए प्रीपेड डेटा ऐड ऑन पैक को लॉन्च किया है. इन प्लान्स की कीमत 250 रुपये से कम है.
एयरटेल (Airtel) ने दो नए प्रीपेड डेटा ऐड ऑन पैक को लॉन्च किया है. इन प्लान्स की कीमत 250 रुपये से कम है. 78 रुपये का डेटा पैक 5GB डेटा के साथ आता है, जो उस समय तक मान्य रहेगा, जब तक आपका ऑरिजनल प्रीपेड प्लान खत्म नहीं होता है. यह ध्यान दें कि कंपनी दिए गए 5GB डेटा के खत्म होने के बाद 50 पैसे प्रति MB के मुताबिक चार्ज करेगी. प्लान में एक महीने का Wynk प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.
एयरटेल ने दूसरा प्लान जो पेश किया, वह 248 रुपये का प्रीपेड डेटा ऐड ऑन प्लान है. इस पैक में Wynk प्रीमियर सब्सक्रिप्शन और कुल 25GB डेटा दिया गया है. इस पैक की वैलिडिटी आपके वर्तमान प्रीपेड प्लान के समान है. नए डेटा पैक को आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं दिया गया है. एयरटेल के ग्राहक पैक को कंपनी के मोबाइल ऐप पर देख सकते हैं.
एयरटेल प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के फायदे
आप एयरटेल प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को कंपनी के एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए खरीद सकते हैं. इसकी कीमत महीने के लिए 49 रुपये और साल के लिए 399 रुपये है. मेंबरशिप से आप गानों को डाउनलोड कर सकेंगे और ऑफलाइन सुन सकेंगे. एक बार सब्सक्रिप्शन खरीदने पर, आपको अनलिमिटेड म्यूजिक और पोडकास्ट का फायदा मिलेगा. आपको हेलो ट्यून्स का भी एक्सेस मिलेगा और एयरटेल ग्राहक अनलिमिटेड कॉलर ट्यून्स को सेट कर सकेंगे. इसके साथ व्यक्ति को मेंबरशिप खरीदने के बाद ऐड नहीं दिखेंगी.
एयरटेल के दूसरे डेटा ऐड ऑन प्लान्स
एयरटेल का एक 401 रुपये का प्रीपेड डेटा प्लान भी आता है, जिसमें कुल 30GB डेटा शामिल है. इसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. प्लान में आपको डिजनी प्लस होटस्टार VIP का भी एक्सेस मिलता है. यह एक साल के लिए है. एयरटेल का 251 रुपये का डेटा प्लान भी है. इसमें कुल 50GB डेटा मिलता है. और यह आपके वर्तमान प्रीपेड प्लान के खत्म होने तक मान्य रहता है.