scorecardresearch

Airtel ने Jio को छोड़ा पीछे, नए ग्राहक जोड़ने के मामले में निकली आगे

भारती एयरटेल ने सितंबर में नए मोबाइल सब्सक्राइबर जोड़ने के मामले में रिलायंस जियो को पीछे छोड़ दिया है.

भारती एयरटेल ने सितंबर में नए मोबाइल सब्सक्राइबर जोड़ने के मामले में रिलायंस जियो को पीछे छोड़ दिया है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
airtel, jio, reliance jio, subscribers, ARPU, wireless, broadband

The number of active subscribers grew by 38 lakh in Airtel and 7 lakh in Jio in September.

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने सितंबर में नए मोबाइल सब्सक्राइबर जोड़ने के मामले में रिलायंस जियो (Reliance Jio) को पीछे छोड़ दिया है. टेलिकॉम रेगुलेटर ट्राई द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, ऐसा चार साल की अवधि के बाद हुआ है. रिलायंस जियो सितंबर 2016 में अपने कमर्शियल ऑपरेशंस के लॉन्च की शुरुआत से मंथली मोबाइल सब्सक्रिप्शन में टॉप पर बनी हुई थी. कंपनी ने अपने कमर्शियल ऑपरेशंस शुरू करने पर 15.97 मिलियन नई ग्राहक जोड़े थे.

वोडाफोन आइडिया को सबसे ज्यादा नुकसान

भारती एयरटेल सितंबर में मोबाइल सब्सक्राइबर की ग्रोथ में सबसे आगे रहा है जिसमें 3.77 मिलियन नए ग्राहक जुड़े हैं. इसके बाद रिलायंस जियो ने 1.46 मिलियन जोड़े और BSNL 78,454 नए ग्राहकों के साथ आता है. वोडाफोन आइडिया सबसे पीछे है क्योंकि उसने इस महीने के दौरान 4.65 मिलियन सब्सक्राइबर्स को खोया है. MTNL और रिलायंस कम्युनिकेशंस ने क्रमश: 5,784 और 1,324 ग्राहकों को खो दिया है.

Advertisment

रिलायंस जियो बाजार में कुल मोबाइल सब्सक्राइबर बेस के मामले में 404.12 मिलियन ग्राहकों के साथ सबसे आगे है. इसके बाद 326.61 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ भारती एयरटेल, 295.49 मिलियन ग्राहकों के साथ वोडाफोन आइडिया, 118.89 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ BSNL और 3.33 मिलियन ग्राहकों के साथ MTNL आता है. देश में कुल टेलिकॉम सब्सक्राइबर बेस मामूली बढ़ोतरी के साथ समीक्षाधीन महीने में 1,168.66 मिलियन हो गया. यह अगस्त में 1,167.81 मिलियन पर था.

Qualcomm Snapdragon 888: क्वॉलकम का स्मार्टफोन्स के लिए नया प्रोसेसर; जानें स्पीड, फोटोग्राफी, AI से जुड़ी सभी खासियत

लैंडलाइन ग्राहक भी बढ़े

सितंबर 2020 में कुल वायरलेस या मोबाइल टेलिफोन सब्सक्राइबर बेस बढ़कर 1,148.58 मिलियन हो गया, जो अगस्त में 1,147.92 मिलियन पर था. सितंबर में देश में लैंडलाइन ग्राहक बढ़कर 20.08 मिलियन पर पहुंच गए, जो अगस्त में 19.89 मिलियन पर थे. लैंडलाइन सेगमेंट में बढ़ोतरी के पीछे मुख्य तौर पर निजी ऑपरेटर थे. रिलायंस जियो ने 3,03,205 से ज्यादा ग्राहक जोड़े. इसके बाद भारती एयरटेल है जिसने 66,335 नए ग्राहक जोड़े. वोडाफोन आइडिया 222,04 ग्राहकों के साथ, Quadrant 6,359 सब्सक्राइबर्स के साथ और टाटा टेलिसर्विसेज 3,606 ग्राहकों के साथ आते हैं.

Airtel Reliance Jio Trai Vodafone