scorecardresearch

Airtel Prepaid Plans: Airtel के 3 सस्ते प्रीपेड प्लान्स का उठाएं फायदा, 200 रु से कम है कीमत

Airtel Rs. 99, 129, 199 Prepaid: एयरटेल अपने प्रीपेड यूजर्स को 200 रुपये से कम में तीन नए प्लान्स ऑफर कर रही है.

Airtel Rs. 99, 129, 199 Prepaid: एयरटेल अपने प्रीपेड यूजर्स को 200 रुपये से कम में तीन नए प्लान्स ऑफर कर रही है.

author-image
FE Online
New Update
aitel prepaid plan, airtel recharge

एयरटेल अपने प्रीपेड यूजर्स को 200 रुपये से कम में तीन नए प्लान्स ऑफर कर रही है.

aitel prepaid plan, airtel recharge एयरटेल अपने प्रीपेड यूजर्स को 200 रुपये से कम में तीन नए प्लान्स ऑफर कर रही है.

Airtel Recharge Plan: टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर एयरटेल (Airtel) अपने प्रीपेड यूजर्स को 200 रुपये से कम में तीन नए प्लान्स ऑफर कर रही है. इनके लिए यूजर्स को सिर्फ 99 रुपये, 129 रुपये और 199 रुपये ही खर्च करने पड़ेंगे. कंपनी ने शुरुआत में इन प्लान्स को कुछ चुनिंदा सर्किल में लॉन्च किया था. अब इसका दायरा बिहार एवं झारखंड और ओडिशा सर्किल में बढ़ा दिया गया है. इन प्रीपेड प्लान्स पर यूजर्स को कॉलिंग, एसएमएस के साथ साथ डेटा भी मिलेगा.

Advertisment

रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले एयरटेल के कम कीमत वाले ये प्लान कोलकाता, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ सर्किल में उपलब्ध थे. एयरटेल के 99 रुपये वाले प्लान को पहले कोलकाता, वेस्ट बंगाल, राजस्थान, यूपी ईस्ट, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लॉन्च किया गया था. अब इसे इनको बिहार, झारखंड और ओडिशा में भी उपलब्ध कराया गया है. वहीं 129 और 199 रुपये वाले प्लान्स को भी दिल्ली-एनसीआर, आसाम, बिहार, झारखंड, मुंबई, नॉर्थ ईस्ट और ओडिशा के यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है.

99 रुपये का प्लान

इस प्लान में 1GB डेटा और अनलिमिटेड लोकल कॉल्स के साथ एसटीडी कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी. इसमें यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा भी उठा सकते हैं. इसके अलावा प्लान के साथ रोजाना 100 एसएमएस भी मिलेंगे. इस प्लान की वैलिडिटी 18 दिनों की है और इसमें यूजर्स को Airtel Xstream, Wynk Music, और Zee5 Premium का फ्री एक्सेस भी दिया जा रहा है.

129 रुपये का प्लान

129 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को डेली 300 एसएमएस उपलब्ध कराए जा रहे हैं. साथ ही इसमें 1GB डेटा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा उपलब्ध है. यह प्लान 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें भी Airtel Xstream, Wynk Music, और Zee5 Premium का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है.

Samsung का बड़ा एलान, अब सभी गैलेक्सी स्मार्टवॉच होंगी मेड इन इंडिया

199 रुपये का प्लान

Airtel के 199 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की है. इन 24 दिनों में यूजर्स कुल 24GB डाटा का लाभ उठा सकते हैं. क्योंकि इसमें आपको 1GB डेली डाटा मिलेगा. इसके अलावा 100 एसएमएस प्रति दिन फ्री मिलेंगे. साथ ही फ्री हेलो ट्यून्स और Airtel Xstream, Wynk Music, और Zee5 Premium का फ्री एक्सेस भी उपलब्ध होगा.

Airtel Bharti Airtel