scorecardresearch

Airtel के इन ग्राहकों को मुफ्त में मिलेगा 49 रु का रिचार्ज, 79 रुपये के रिचार्ज पर दोगुने होंगे बेनेफिट्स

एयरटेल ने ग्रामीण इलाके में रहने वाले ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर पेश किए हैं.

एयरटेल ने ग्रामीण इलाके में रहने वाले ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर पेश किए हैं.

author-image
FE Online
New Update
airtel offering 49 rupees recharge for free for these customers

एयरटेल ने कहा कि वह मुफ्त में 49 रुपये के रिचार्ज प्लान का वनटाइम ऑफर देगी.

कोविड-19 की वजह से लगाए गए लॉकडाउन की वजह से मुश्किल समय से गुजर रहे प्रीपेड ग्राहकों को राहत देने के लिए, एयरटेल ने कहा कि वह मुफ्त में 49 रुपये के रिचार्ज प्लान का वनटाइम ऑफर देगी. कंपनी ने जिक्र किया कि उसके ऐसे 55 मिलियन कम आय वाले ग्राहक हैं, जो मुश्किल समय से गुजर रहे हैं और प्लान इन्हें मौजूदा समय पर फायदा दे सकता है. कंपनी ग्राहकों को उनके 79 रुपये वाले प्रीपेड प्लान पर दोगुने बेनेफिट्स भी देगी.

270 करोड़ रुपये के बेनेफिट्स

कुल मिलाकर, सभी ग्राहकों को 270 करोड़ रुपये के बेनेफिट्स मिल सकते हैं. एयरटेल इन सेवाओं को इस हफ्ते की शुरुआत से पेश करेगी. कंपनी कुठ स्मार्ट रिचार्ज प्लान्स पेश करती है और इनमें 45 रु, 49 रु और 79 रु के रिचार्ज प्लान्स शामिल हैं. इन सभी में कुछ बेसिक कनेक्टिविटी के विकल्प मिलते हैं.

Advertisment

एयरटेल के 45 रुपये वाले प्लान को वन टाइम फ्री करने के साथ, एयरटेल प्रीपेड यूजर्स को 49 रुपये का वन टाइम रिचार्ज बिना कुछ भुगतान किए मिल सकता है. प्लान में वर्तमान में 38.52 रुपये के टॉकटाइम के साथ 100MB डेटा 28 दिन की वैलिडिटी के लिए मिल रहा है. एक बार 100MB की डेटा लिमिट के खत्म होने के बाद, ग्रहाकों को डेटा के इस्तेमाल पर 0.50 रुपये प्रति MB चार्ज किए जाते हैं.

कंपनी के मुताबिक, यह कदम उन 55 मिलियन ग्राहकों के लिए लिया गया है, जो मुख्य तौर पर ग्रामीण इलाकों में रह रहे हैं. इस कदम से उन्हें आपस में जुड़े रहने के साथ जरूरत पड़ने पर अहम जानकारी का कुछ एक्सेस मिलने में मदद होती है.

बता दें कि इससे पहले यूजर्स के लिए Reliance Jio ने शानदार तोहफा दिया था. रिलायंस जियो द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक जो JioPhone यूजर्स महामारी के चलते रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं, उन्हें हर महीने 300 मुफ्त मिनट्स मिलेंगे. हालांकि ये मिनट्स प्रतिदिन के हिसाब से मिलेंगे यानी कि 10 मिनट्स प्रतिदिन. इसके अलावा कोई प्लान रिचार्ज कराने पर दूसरा मुफ्त भी दे रही है. यह ऑफर जियोफोन डिवाइस बंडल्ड प्लान्स या सालाना प्लान के साथ नहीं उपलब्ध है. पूरी खबर यहां पढ़ें- Covid-19 संकट में Reliance Jio का धमाकेदार ऑफर, एक पर एक रिचार्ज फ्री; साथ में और कई फायदे

Bharti Airtel