scorecardresearch

5g Spectrum: Airtel ने चार साल की किश्त का किया अग्रिम पेमेंट, कंपनी को होगा यह बड़ा फायदा

टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल ने 5जी स्पेक्ट्रम के लिए दूरसंचार विभाग (DoT) को 8,312.4 करोड़ रुपये का भुगतान किया है.

टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल ने 5जी स्पेक्ट्रम के लिए दूरसंचार विभाग (DoT) को 8,312.4 करोड़ रुपये का भुगतान किया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Airtel pays around 8300 crores to DoT to clear 4-year instalment in advance for 5G spectrum

एयरटेल ने हाल में 5जी स्पेक्ट्रम को नीलामी में हासिल किया था.

टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने 5जी स्पेक्ट्रम के लिए दूरसंचार विभाग (DoT) को 8,312.4 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. कंपनी के पास 3,848.88 करोड़ रुपये एडवांस में और शेष राशि 19 वार्षिक किश्तों में चुकाने का विकल्प था. एयरटेल ने हाल में इस स्पेक्ट्रम को नीलामी में हासिल किया था. कंपनी ने बुधवार 17 अगस्त को इसकी जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक चार साल की किस्त के अग्रिम भुगतान के रूप में यह किया गया है. भारती एयरटेल ने 5जी स्पेक्ट्रम के लिए 43,039.63 करोड़ रुपये की सफल बोली लगाई थी.

Common Charger: लैपटॉप-मोबाइल में एक ही चार्जर करेगा काम? इंडस्ट्री के साथ बातचीत कर रही सरकार

कंपनी ने क्यों किया अग्रिम भुगतान

Advertisment

एयरटेल ने कहा कि उसका मानना ​​​​है कि इस अग्रिम भुगतान के साथ ही चार साल के लिए एजीआर (एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू) से संबंधित भुगतान करने से कंपनी भविष्य में 5जी लागू करने पर ध्यान केंद्रित कर सकेगी. इनके भुगतान से कंपनी के पास भविष्य में नगदी बढ़ेगी और वह अपने सभी रिसोर्सेज को 5जी को लागू करने पर पूरी तरह से फोकस कर सकेगी.

भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और सीईओ गोपाल विट्ठल के मुताबिक चार साल के एडवांस पेमेंट से कंपनी अब पूरी तरह से 5जी लाने के लिए फोकस रहेगा. विट्ठल ने कहा कि एयरटेल अभी राइट इश्यू के जरिए 15,740.5 करोड़ रुपये तक जुटा सकती है. विट्ठल के मुताबिक आदर्श स्पेक्ट्रम बैंक, बेहतरीन तकनीक और पर्याप्त नकदी प्रवाह के साथ उनकी कंपनी देश में विश्वस्तरीय 5जी अनुभव लाने के लिए उत्साहित है.

5G Launch in India: Airtel की 5G सेवा इसी महीने होगी लॉन्च, 2024 तक पूरे देश में पहुंचेगा नया नेटवर्क

इस महीने 5जी सेवाएं शुरू कर सकती है कंपनी

एयरटेल इस महीने अगस्त में 5जी सर्विसेज शुरू करने वाली है. वहीं विट्टल के मुताबिक मार्च 2024 तक देश के हर नगर और प्रमुख गांवों तक भी अगली पीढ़ी का टेलीकॉम नेटवर्क पहुंच जाएगा. हालांकि इसका रिचार्ज महंगा हो सकता है क्योंकि विट्टल का कहना है कि भारत में मोबाइल सर्विसेज बहुत सस्ती हैं और इसे बढ़ाए जाने की जरूरत है. कुछ दिनों पहले भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ विट्टल ने कंपनी के अर्निंग कॉल के दौरान कहा था कि देश के 5 हजार नगरों में 5जी नेटवर्क शुरू करने की योजना लगभग पूरी हो चुकी है. यह देश के सबसे बड़े रोल आउट में से एक होगा.
(इनपुट: पीटीआई)

Airtel Bharti Airtel