/financial-express-hindi/media/post_banners/tjKwe9UhwPf2b3HQeI3y.jpg)
एयरटेल (Airtel) अब अपने कई प्रीपेड प्लान के साथ डिजनी प्लस होटस्टार मेंबरशिप ऑफर कर रहा है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/DW7fr3L4LPmP3KuPsX6B.jpg)
एयरटेल (Airtel) अब अपने कई प्रीपेड प्लान के साथ Disney+ Hotstar मेंबरशिप ऑफर कर रही है. 448 रुपये, 499 रुपये, 599 रुपये और 2,698 रुपये के प्लान के साथ अब एक साल का Disney+ Hotstar VIP का सबसक्रिप्शन साथ मिलेगा. इससे पहले कंपनी केवल 401 रुपये के प्लान के साथ सब्सक्रिप्शन दे रही थी, जो 3GB हाई स्पीड डेटा के साथ आता था. इसे अब अपडेट किया गया है और अब इसमें 28 दिन के लिए 30GB हाई स्पीड डेटा मिलता है.
प्लान के साथ Disney+ Hotstar VIP सबसक्रिप्शन में ग्राहकों को सात एक्सलूसिव मल्टीप्लेक्स मूवीज, एक्सलूसिव Hotstar स्पेशल, Disney+ शोज, मूवीज और बच्चों के लिए कंटेंट और लाइव स्पोर्ट्स का एक्सेस मिलेगा. Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन की कीमत 399 रुपये सालाना है.
ऐसे लें फ्री एक्सेस
Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन का एक्सेस लेने के लिए आपको एयरटेल थैंक्स ऐप में जाना होगा. वहां आपको बोनेफिट लेने के लिए अपने Hotstar अकाउंट में साइन इन करना है. ऐप से बेनेफिट का फायदा लेने के बाद आपको ऐप से लॉग इन करने की दोबारा जरूरत नहीं है. आप Disney+ Hotstar VIP वेबसाइट या ऐप से सीधे लॉगइन भी कर सकते हैं. 448 रुपये, 499 रुपये और 599 रुपये वाले नए प्लान्स नहीं हैं. हालांकि, 2,698 रुपये का प्लान कंपनी के पोर्टफोलियो में नया जुड़ा है.
फोटोग्राफी का रखते हैं शौक, जानें कैमरा के 5 बेहतरीन ऑप्शन
प्लान के बेनेफिट्स
448 रुपये के प्लान में 3GB का हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट और 100 एसएमएस प्रति दिन मिलते हैं. प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. 499 रुपये का प्लान 448 रुपये से मिलता-जुलता है लेकिन यह केवल नए ग्राहकों के लिए उपलब्ध है जो पहली बार रिचार्ज कर रहे हैं.
599 रुपये के प्लान में कंपनी 56 दिन के लिए 2GB हाई स्पीड डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस का बेनेफिट दे रही है. 2,698 रुपये का नया प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. प्लान में ग्राहकों को 2GB हाई स्पीड डेटा प्रति दिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोजाना 100 एसएमएस मिल रहे हैं.