/financial-express-hindi/media/post_banners/ONsMzHNSbvoV8Aout79W.jpg)
भारती एयरटेल ने अपने 349 रुपये और 299 रुपये के प्रीपेज रिचार्ज प्लान में बदलाव किया है.
Airtel Rs. 349, Rs. 299 Plan Benefits: भारती एयरटेल ने अपने 349 रुपये और 299 रुपये के प्रीपेज रिचार्ज प्लान में बदलाव किया है. 349 रुपये वाले प्लान में अब ज्यादा बेनेफिट्स मिलते हैं. वहीं, 299 रुपये का प्लान अब ज्यादा वैलिडिटी के साथ आ रहा है. एयरटेल के प्रीपेड प्लान्स में ये बदलाव आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव हैं.
349 रुपये का रिचार्ज प्लान
एयरटेल के 349 रुपये के प्लान में यूजर्स को पहले 2GB प्रति दिन का डेटा मिलता था, जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की थी. इसमें कुल 56GB डेटा मिलता था. अब इस प्लान में रोजाना 2.5GB डेटा मिलेगा, जिसका मतलब है कि अब आपको कुल 70GB डेटा उपलब्ध होगा. प्लान के बाकी बेनेफिट्स पहले की तरह ही हैं.
2.5GB डेटा के अलावा आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आपको प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस प्रति दिन की सुविधा भी मिलेगी. इसमें अमेजन प्राइम का फ्री एक्सेस भी मिलता है, लेकिन यह केवल 28 दिनों के लिए उपलब्ध है. इसके साथ ग्राहकों को मुफ्त में Airtel Xstream प्रीमियम और Wynk Music भी मिलता है.
Mi 11 Lite: 21,999 रु शुरुआती कीमत, 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा; 8GB तक की रैम
299 रुपये का प्रीपेड प्लान
एयरटेल ने अपने 299 रुपये के प्रीपेड प्लान को भी अपडेट किया है, जो अब 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. टेलिकॉम कंपनी इस प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 30GB का कुल डेटा दे रही है. यह ध्यान दें कि इसमें रोजाना के लिए डेटा लिमिट नहीं है.
इसके अलावा आपको प्लान में 100 एसएमएस प्रति दिन और एयरटेल थैंक्स के बेनेफिट्स मिलेंगे. व्यक्ति को एक महीने के लिए अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का भी मुफ्त एक्सेस मिलेगा. दूसरे बेनेफिट्स में फ्री हेलोट्यून्स, अपोलो 24|7 सर्कल का तीन महीनों का एक्सेस, Wynk म्यूजिक का फ्री एक्सेस, एक साल का Shaw Academy कोर्स और FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक शामिल है.