scorecardresearch

चिप्स खाने वालों को मिल सकता है 2GB तक फ्री डेटा; Airtel की खास पेशकश

ग्राहक अंकल चिप्स, लेज, कुरकुरे खाकर 2GB तक फ्री डेटा प्राप्त कर सकते हैं.

ग्राहक अंकल चिप्स, लेज, कुरकुरे खाकर 2GB तक फ्री डेटा प्राप्त कर सकते हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
airtel special offer of free 2GB data on purchasing uncle chips kurkure lays

ग्राहक अंकल चिप्स, लेज, कुरकुरे खाकर 2GB तक फ्री डेटा प्राप्त कर सकते हैं.

airtel special offer of free 2GB data on purchasing uncle chips kurkure lays ग्राहक अंकल चिप्स, लेज, कुरकुरे खाकर 2GB तक फ्री डेटा प्राप्त कर सकते हैं.

तमाम टेलिकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए फ्री डेटा के ऑफर पेश करती हैं. एयरटेल भी अपने ग्राहकों को एक अनोखा ऑफर दे रही है. इसमें ग्राहक अंकल चिप्स, लेज, कुरकुरे खाकर 2GB तक फ्री डेटा प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने PepsiCo के साथ समझौता किया है जिसके तहत ग्राहकों के पास डेटा कूपन के तौर पर 2GB तक फ्री डेटा जीतने का मौका है.

अधिकतम तीन बार तक ले सकते हैं फायदा

Advertisment

कंपनी की वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक, कोई भी मोबाइल नंबर इस ऑफर का फायदा अधिकतम तीन बार तक ले सकता है. ये ऑफर Lays, Uncle Chips, Kurkure, and Doritos पर उपलब्ध है.

फ्री डेटा की राशि 1GB या 2GB हो सकती है, जो ग्राहक द्वारा खरीदे गए पैक के MRP पर निर्भर करेगी. यह ऑफर 31 जनवरी 2021 तक जारी रहेगा. इस ऑफर का फायदा लेने के लिए ग्राहक को Lays,Kurkure,Uncle Chips या Doritos के प्रमोशनल पैक की इनर साइड पर देखना होगा जहां 12 संख्या का एयरटेल प्रोमो कोड दिया होगा.

6,799 रुपये में लॉन्च हुआ Redmi 9A, मिलेगी बड़ी स्क्रीन; दमदार बैटरी और शानदार फीचर

ऐसे क्लेम करें फ्री डेटा

इसके बाद आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से एयरटेल थैंक्स ऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना है. वहां आपको ‘My Coupons’ सेक्शन में जाना होगा. ‘My Coupons’ सेक्शन में एक टैक्स्ट बॉक्स दिया होगा जहां ग्राहकों को 12 संख्या का प्रोमो कोड डालना है जिससे डेटा कूपन के तौर पर डेटा को क्लेम किया जा सकता है.

डेटा कूपन को एक बार क्लेम करने के बाद यह 31 जनवरी 2021 तक उपलब्ध रहेगा और इस अवधि में किसी भी समय रिडीम किया जा सकता है. फ्री डेटा रिडीम करने के बाद 3 कैलेंडर दिनों के लिए मान्य रहेगा. यह भी बात ध्यान देने वाली है कि एक प्रोमो कोड को एक बार ही रिडीम किया जा सकता है और एक एयरटेल प्रीपेड नंबर के लिए अधिकतम तीन प्रोमो कोड को इस्तेमाल किया जा सकता है.

Airtel