scorecardresearch

5G Launch in India: Airtel की 5G सेवा इसी महीने होगी लॉन्च, 2024 तक पूरे देश में पहुंचेगा नया नेटवर्क

5g Services in India: भारती एयरटेल इस महीने अगस्त में 5जी सर्विसेज शुरू करने वाली है.

5g Services in India: भारती एयरटेल इस महीने अगस्त में 5जी सर्विसेज शुरू करने वाली है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Airtel to launch 5G services this month cover every town by this year

हाल ही में स्पेक्ट्रमों की नीलामी में भारत एयरटेल ने 19,867.8 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी हासिल किए.

5g Services in India: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) इस महीने अगस्त में 5जी सर्विसेज शुरू करने वाली है. वहीं कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) और सीईओ गोपाल विट्टल का कहना है कि मार्च 2024 तक देश के हर नगर और प्रमुख गांवों तक भी अगली पीढ़ी का टेलीकॉम नेटवर्क पहुंच जाएगा. हालांकि इसका रिचार्ज महंगा हो सकता है क्योंकि विट्टल का कहना है कि भारत में मोबाइल सर्विसेज बहुत सस्ती हैं और इसे बढ़ाए जाने की जरूरत है.

भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ विट्टल ने कंपनी के अर्निंग कॉल के दौरान कहा कि देश के 5 हजार नगरों में 5जी नेटवर्क शुरू करने की योजना लगभग पूरी हो चुकी है. यह देश के सबसे बड़े रोल आउट में से एक होगा.

Advertisment

Battery Swapping: महज दो मिनट में ई-बाइक की बैट्री फुल चार्ज, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के इस पंप से हो गई शुरुआत

एयरटेल ने 43 हजार करोड़ में खरीदे हैं 5जी स्पेक्ट्रम

हाल ही में स्पेक्ट्रमों की नीलामी में भारत एयरटेल ने 19,867.8 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी हासिल कर लिए. इसे खरीदने के लिए कंपनी ने 43,040 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. कंपनी ने 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज (GHz) फ्रीक्वेंसी बैंड में 20 साल के लिए 5G स्पेक्ट्रम हासिल किए हैं.

बिना क्वालिटी सर्टिफिकेट आटा, मैदा और सूजी के निर्यात पर रोक, इस दिन से लागू होंगे प्रावधान

एमडी ने 700 मेगाहर्ट्ज बैंड के स्पेक्ट्रम को नहीं दिया महत्व

विट्टल ने कहा कि कंपनी का कैपिटल एक्सपेंडिचर मौजूदा लेवल पर बना रहेगा. उन्होंने 700 मेगाहर्ट्ज बैंड के प्रीमियम स्पेक्ट्रम को खरीदने की जरूरत को कम महत्व का बताया. उन्होंने कहा कि अगर उनके पास मिड-बैंड के स्पेक्ट्रम बड़ी संख्या में न होते तो उन्हें महंगे 700 मेगाहर्ट्ज खरीदना पड़ता. विट्टल के मुताबिक इस 700 मेगाहर्ट्ज के स्पेक्ट्रम महंगे भी होते और इसमें बिजली भी अधिक खपत होती जिससे लागत भी बढ़ती और कॉर्बन उत्सर्जन भी बढ़ता. देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो इकलौती कंपनी है जिसने प्रीमियम 700 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम खरीदा है. जियो का दावा है कि उसने देश के 1 हजार बड़े शहरों में 5 जी शुरू करने की योजना बना ली है.
(इनपुट: पीटीआई)

Airtel Bharti Airtel